PM Kisan
Samman Nidhi Yojna in hindi | पीएम किसान सम्मान निधि योजना क्या है
पीएम किसान सम्मान निधि योजना क्या है? what is PM Kisan Samman
Nidhi yoja in hindi?
भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
ने देश के छोटे और सीमांत किसान को ध्यान में रखते हुए किसान सम्मान निधि योजना की घोषणा 1 फरवरी
2019 लांच किया था। उसके बाद से ही किसान को खेती करने के लिए सरकार की तरफ से 2000 की राशि वित्तीय सहायता के रूप में प्रदान किया जा रहा
है। किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा दसवीं
किस्त का भुगतान 15 दिसंबर 2021 तक जारी करने की योजना बना रही है। इसके जरिए जिन रजिस्टर्ड किसानों को क़िस्त प्राप्त
हुआ है वे किस तरह से अपना खाता चेक कर सकते हैं और जिन किसानों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वह किस तरह से आवेदन कर सकते हैं यह जानकारी आप यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं |
पीएम किसान सम्मान निधि
योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों को ध्यान में रखते हुए मोदी सरकार ने प्रतिवर्ष 6000 रुपये डायरेक्ट बैंक में ट्रांसफर के माध्यम से वित्तीय सहायता के रूप में देने का निर्णय किया
है। जिसके अंतर्गत किसानों को 6000 रुपए की राशि तीन किस्त में दी जा रही है। इस योजना के अंतर्गत लगभग देश के 13 करोड छोटे और सीमांत किसान को सम्मिलित करके उन्हें लाभ दिया जा रहा है।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना 10वीं क़िस्त
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना जब से शूरू हुआ है उसके बाद से लगातार किसानों के लिए क़िस्त एक के बाद एक उनके बैंक खाते में ट्रान्सफर किया जा रहा है। किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों को 9 अगस्त को 9वीं क़िस्त ट्रान्सफर गई है। यानी 2000 रुपए ट्रान्सफर किये गये है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए अनिवार्य दस्तावेज़
आधार
कार्ड इस योजना का लाभ उठाने वाले के पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है जिन किसान के पास आधार कार्ड नहीं है वे इस योजना का लाभ उठाने के लिए तुरंत अपना आधार कार्ड बनवा लिजिये
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए जमीन की सीमा कितना है
इस योजना के शुरुआत में केवल उन किसान को आवेदन करने का दिया गया आज्ञा दी गई थी, जिनके पास 2 हेक्टेयर या 5 एकड़ खेती संबंधित जमीन उपलब्ध था। परंतु अब देश के सभी किसानों को इस योजना से जोड़ने के लिए भूमि की यह सीमा खत्म कर दिया गया है।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना
का स्टेटस कैसे पता करे?
जो किसान प्रधानमंत्री
किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत अपना आवेदन कर चुके हैं या करना चाहते हैं तो वह अपने आवेदन पत्र की स्थिति खुद जांच कर सकते हैं। उसके लिए उनके पास केवल अपना आधार कार्ड नंबर या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या बैंक खाता होना चाहिए इन सभी की मदद से वे अपने आवेदन की स्थिति चेक कर सकते हैं। इस लिंक के माध्यम से https://pmkisan.gov.in
अब किसान स्वयं भी योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कर
सकते हैं
2019
में जब इस योजना का शुरुआत हुआ था तब इस योजना में पंजीकरण करवाने के लिए लेखपाल, कानून और कृषि अधिकारियों के पास किसान को जाना पड़ता था जिससे उन्हें बहुत समस्या भी होती थी और काफी समय बर्बाद करना पड़ता था। लेकिन अब जो किसान इस योजना में लाभ उठाना चाहते हैं वह घर बैठे अपना खुद से रजिस्ट्रेशन कर सकते
हैं
किसान क्रेडिट कार्ड क्या है और कैसे बन सकता है?
इस योजना में जिन किसानों ने अपना पंजीकरण करवा लिया है उन्हें किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए किसी भी अतिरिक्त दस्तावेज की आवश्यकता नहीं है। यदि वह किसान, किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते हैं तो उन्हें पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत अपना पंजीकरण दर्ज कराना होगा।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन कैसे करे?
रजिस्ट्रेशन
के लिए लिंक https://pmkisan.gov.in पर जा करके रजिस्ट्रेशन
कर सकते हैं
होम
पेज पर ही आवेदन के लिए आपको फार्मर कॉर्नर का विकल्प दिखाई देगा जिस पर क्लिक करके
आपको तीन और विकल्प दिखाई देंगे।
उसमें
से आपको न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा जिस पर क्लिक करते ही
आपके सामने पंजीकरण का फॉर्म खुल जाएगा।
उस
फॉर्म में पूछी गई जानकारी जैसे आपका आधार कार्ड नंबर इमेज कोड आदि आपको दर्ज कराना
होगा।
जानकारी
दर्ज कराने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करके आप अपने फॉर्म को जमा करा सकते हैं।
फॉर्म को जमा कराने के बाद आप अपने आवेदन पत्र को भविष्य के लिए सुरक्षित
रखने के लिए प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख सकते हैं।
इस योजना में आप ऑफलाइन
प्रक्रिया से भी आवेदन भर सकते हैं जिसके लिए आपको अपने आसपास मौजूद तहसीलदार, ग्राम
प्रधान या ग्राम पंचायत में जाकर संपर्क करना होगा।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना का करेंस्टेटस कैसे चेक करें?
यदि कोई किसान भाई किस्त की राशि खाते में आई है या नहीं यह देखना चाहते हैं तो नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन कर सकते हैं।
क़िस्त की राशि की स्थिति जानने के लिए सबसे पहले के होम पेज पर जा करके चेक कर सकते हैं। लिंक ये रहा https://pmkisan.gov.in
होम पेज पर आपको रिपोर्ट का एक विकल्प दिखाई देगा उस विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने एक लिस्ट खुलेगी।
उस लिस्ट में अपने राज्य और जिले का चुनाव करने के बाद आपको क़िस्त की राशि प्राप्त हुई है या नहीं इसकी जानकारी देखने मिल जाएगी।
क़िस्त नहीं मिली है तो क्या करें?
यदि किसी किसान को प्रधानमंत्री
किसान सम्मान निधि योजना से संबंधित क़िस्त की राशि आवेदन के बाद भी प्राप्त नहीं हुई है, तो इसका मतलब यह है कि आपके आवेदन पत्र में पंजीकरण कराते समय कोई त्रुटि हुई है। सरकार ने सत्यापन के दौरान जिन आवेदन पत्रों में गलती पाई गई है उन्हें सुधार के लिए वापस भेजा है। अगर आपको अब तक क़िस्त की राशि प्राप्त नहीं हुई है तो आप नीचे दी गई गलतियों को सुधार कर अपना आवेदन दोबारा करा सकते हैं।
आवेदन पत्र में किसान का नाम अंग्रेजी अक्षरों में होना अनिवार्य है यदि किसी किसान ने अपना नाम हिंदी अक्षरों में दर्ज कराया है तो उसे बदलकर अंग्रेजी अक्षरों में लिखे और फिर अपना आवेदन पत्र दर्ज कराएं।
अगर किसी किसान का नाम आवेदन पत्र में अलग और उसके बैंक अकाउंट में अलग है तो अपने बैंक में जाकर अपने आधार कार्ड के अनुसार बैंक में भी वही नाम दर्ज कराएं जो आपका आधार कार्ड में है तभी आपका आवेदन पत्र स्वीकार किया जाएगा।
यह भी पढ़े