Sudhir Chaudhari Biography in hindi | सुधीर चौधरी पत्रकार का जीवन परिचय

Sudhir Chaudhari Jivani सुधीर चौधरी का जीवन परिचय

सुधीर चौधरी
एक भारतीय पत्रकार हैं. जो एक चीफ एडिटर के रूप में हिंदी न्यूज़ चैनल ज़ी न्यूज़ को रिप्रेजेंट करते हैं. और साथ ही इनके काम को देखते हुए इन्हे अप्रैल 2017 में इंग्लिश न्यूज़ चैनल वर्ल्ड इज वन न्यूज़ और बिज़नेस चैनल ज़ी बिज़नेस ने भी चीफ एडिटर के रूप में चुन लिया. ये दोनों चैनल के लिए ज़ी मीडिया कारपोरेशन लिमिटेड ने इन्हे चुना. ये ज़ी न्यूज़ चैनल पे डेली न्यूज़ को होस्ट करते हैं और डीएनए रिपोर्ट भी देते हैं

Sudhir Chaudhary journalist Biography in Hindi | Sudhir Chaudhary Jivani | सुधीर चौधरी पत्रकार का जीवनी


असली नाम: सुधीर चौधरी Sudhir Chaudhary 

व्यवसाय: पत्रकार, एडिटर और न्यूज़ रिपोर्टर

सुधीर चौधरी का जन्म कब हुआ? 

सुधीर चौधरी का जन्म 18 जून 1974 को

सुधीर चौधरी कहाँ का रहने वाला है?

सुधीर चौधरी सोंधड़, होडल, हरियाणा भारत का रहने वाला है Sondhad, Hodal, Haryana India

उम्र: 48 वर्ष 20202 तक

सुधीर चौधरी का वेतन कितना है?

जानकारी के अनुसार सुधीर चौधरी की वेतन 25 लाख रुपए महीने है

राशि नाम: मिथुन

धर्म: हिन्दू

राष्ट्रीयता: भारतीय

घर: दिल्ली, भारत

पता: दिल्ली, भारत

शौक: खेलना और घूमना

खाने की आदत: नॉन वेजटेरियन

सुधीर चौधरी की जाति क्या है | Sudhir
Chaudhary Caste

ब्राह्मण

सुधीर चौधरी की भौतिक अवस्था | Sudhir
Chaudhary Body Measurement

लम्बाई: 5’8”

बजन: 71
Kg

शरीर माप: छाती-39”, कमर-30”, बाइसेप्स-13”

बालों का रंग: काले और सफ़ेद

आँखों का रंग: भूरा

सुधीर चौधरी की शिक्षा | Sudhir Chaudhary
Education

स्कूल: नहीं पता

कॉलेज: दिल्ली यूनिवर्सिटी, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मास कम्युनिकेशन

शैक्षिक योग्यता: जर्नलिज्म में डिप्लोमा और B.A.

सुधीर चौधरी का परिवार | Sudhir Chaudhary
family

पिता: नहीं पता

मातानहीं पता

बहन: नहीं पता

भाई: नहीं पता

वैवाहिक स्थितिशादीशुदा

पत्नीनिति चौधरी

बच्चे: एक बेटा

सुधीर चौधरी सैलरी

INR 20 Lakh per Month (Approx)

सुधीर चौधरी के पुरुस्कार और सफलता | Sudhir
Chaudhary Awards and Achievement

 सुधीर अपने अच्छे काम के लिए रामनाथ गोयनका अवार्ड जित चुके हैं.

 इन्होने १६ दिसंबर को हुए गैंग रैप के इंटरव्यू के लिए भी पुरस्कार प्राप्त किया था.

सुधीर चौधरी का इतिहास | Sudhir Chaudhary
History in Hindi

इन्होने अपना डेब्यू 1993 में किया था लेकिन किसी न किसी तरह से ये
टेलीविज़न न्यूज़ इंडस्ट्री से 1990.

 इन्होने 2003 में ज़ी न्यूज़
को छोड़ दिया था जिसके बाद इन्हे सहारा ग्रुप ने सहारा समय के लिए लांच किया उसके बाद
इन्होने इंडिया टीवी में कुछ समय के लिए काम किया और बाद में चीफ एडिटर के रूप में
लाइव इंडिया को रिप्रेजेंट किया. और 2012 में इन्होने ज़ी न्यूज़ में फिर बापसी की. से
जुड़े हुए हैं.

2012 में इनपे कांग्रेस के एम पी नवीन जिंदल ने कुछ इल्जाम लगाए जिसके
कारन इन्हे गिरफ्तार कर लिया गया था उनका कहना था की सुधीर ने उनसे १०० करोड़ रुपए का
घोटाला किया किसी advertisement को लेके जिसके लिए इन्हे 14 दिन जुडिशल कस्टडी में
भी रखा गया इनके साथ इनके दोस्त समीर अहलुवालिआ पे भी यही इल्जाम लगाया था.

बाद में सुधीर द्वारा एक वीडियो पेश किया गया कोर्ट में जो इनको बेगुनाह
साबित कर सकती थी लेकिन वो वीडियो फुटेज बिना आवाज की थी जिसके लिए इन्हे कोर्ट से
आदेश दिया गया की इनकी वॉइस वाली कॉपी पेश की जाये. इसी दौरान इन्हे ब्रॉडकास्ट एडिटर्स
एसोसिएशन ने ससपेंड भी किया. लेकिन जुलाई २०१८ में जिंदल ग्रुप की तरफ से इस केस को
बंद करने की पेशकश हुई और ये मुकदमा बंद कर दिया गया.

सुधीर चौधरी के रोचक तथ्य | Sudhir
Chaudhary Facts in Hindi

सुधीर ज़ी न्यूज़ चैनल के चीफ एडिटर और बिज़नेस हेड हैं. जहां ये डेली
रिपोर्ट और डीएनए होस्ट करते हैं.

सुधीर 20 साल से अधिक समय हो चूका न्यूज़ टेलीविज़न इंडस्ट्री में जहां
इन्होने कई अलग अलग चैनल पे काम किया है.

इनके करियर में कई उतर चढ़ाव भी आये लेकिन ये एक लौह सोच के व्यक्ति
थे जिसके चलते इन्होने सभी समस्याओं का जम कर सामना किया.

इनका करियर 1993 में शुरू हुआ जिसके कुछ दिन बाद ही इन्होने कारगिल
लड़ाई और पार्लियामेंट अटैक की स्टोरी को कवर किया.

2003 में इन्होने ज़ी न्यूज़ को छोड़ते हुए सहारा समय को ज्वाइन किया और
बाद में कई और न्यूज़ चैनल में काम किया.

बाद में 2012 में ये दोबारा से ज़ी न्यूज़ का हिस्सा बने.

2012 में इनपे कांग्रेस एम पी द्वारा आरोप लगाया गया की ये उनका पैसा
हड़पना चाहते थे १०० करोड़ जिसके लिए इन्हे काफी दिक्क्तों का सामना भी करना पड़ा.

इन्हे कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चूका है

 

 

 

By Neha