Tejaswi Yadav Biography in hindi | तेजस्वी यादव का जीवन परिचय

तेजस्वी यादव का जीवन परिचय, एजुकेशन, क्रिकेट करियर, राजनीति, करियर Tejaswi Yadav Biography
in Hindi Birthday, Education, and Cricket Career

 

तेजस्वी यादव का जन्म 9 नवंबर 1989 को
गोपालगंज
बिहार में हुआ था तेजस्वी यादव एक प्रसिद्ध युवा राजनेता है और यह बिहार के रहने वाले हैं इनके पिता भी बिहार में मुख्यमंत्री के पद पर रहने के साथसाथ रेलवे मंत्री भी रह चुके हैं. यहां बता दें कि पॉलिटिशन बनने से पहले तेजस्वी यादव क्रिकेट में काफी सक्रिय रहे हैं. तेजस्वी यादव बिहार के डिप्टी सीएम भी रह चुके हैं |

Tejaswi Yadav Biography in hindi | Tejaswi Yadav Jivani | तेजस्वी यादव जीवन परिचय

तेजस्वी यादव का पारिवारिक विवरण Tejaswi Yadav Family Detail

तेजस्वी यादव का जन्म गोपालगंज बिहार में हुआ था और इनके पिता का नाम लालू प्रसाद यादव है और माता का नाम राबड़ी देवी है. इनके पिता लालू प्रसाद यादव एक जानेमाने पॉलिटिशन है. यहां बता दें कि इनके माता पिता बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके हैं और बाद में इनके पिता लालू प्रसाद बिहार के भारतीय रेल मिनिस्टर भी बने थे तेजस्वी यादव के 9 भाई बहन हैं जिनमें यह सबसे छोटे हैं

तेजस्वी यादव की शिक्षा (Education of Tejaswi Yadav

तेजस्वी यादव ने अपने शुरुआती शिक्षा पटना में शुरू की थी और उसके बाद यह अपनी बहन के पास दिल्ली गए जो एमबीबीएस की तैयारी कर रही थी यहां पर उनका दाखिला दिल्ली पब्लिक स्कूल DPS वसंत विहार में करा दिया गया था उन्होंने अपने पांचवी कक्षा तक की पढ़ाई यहीं से कि फिर उसके बाद छठी कक्षा से लेकर 9 वीं कक्षा तक की पढ़ाई दिल्ली पब्लिक स्कूल आर के पुरम से की इन्हें अपने स्कूल के समय से ही क्रिकेट खेलने का काफी शौक था

तेजस्वी यादव का क्रिकेट करियर Tejaswi Yadav Cricket Career

तेजस्वी यादव शुरू से ही क्रिकेट की दे रहे थे और उन्होंने जब नौवीं कक्षा के बाद अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी तो उसके बाद यह क्रिकेट खेलने लगे थे तेजस्वी यादव आईपीएल में भी खेल चुके हैं और मौजूदा समय की दिल्ली कैपिटल्स की टीम का नाम उस समय दिल्ली डेयरडेविल्स था, जिसमें तेजस्विनी यादव खेला करते थे हालांकि यह टीम का हिस्सा जरूर थे लेकिन इन्हें कभी खेलने का मौका नहीं मिला. उसके बाद 2010 में यह राजनीति के मैदान में उतर गए

तेजस्वी यादव का राजनितिक करियर Tejaswi Yadav Polital career

तेजस्वी यादव अपने दम पर बिहार विधान सभा चुनाव
2020 में 75 सीट हासिल किया ये उनके जीवन का महात्वपूर्ण चुनाव था क्योंकि इस चुनाव
में उनका पिता चुनाव प्रचार में नहीं थे

तेजस्वी यादव 2010 में राजनीति के मैदान में उतर गए अपने पिता लालू प्रसाद यादव के लिए चुनाव के समय प्रचार और प्रसार करने लगे थे उसके बाद 2015 में पहली बार यह राघोपुर बिहार से विधान सभा चुनाव के लिए खड़े हुए जिसमे
इन्हे जीत मिली थी
इसके अलावा 2015 में उन्होंने MLA चुनाव में जीत हासिल करने के बाद वह बिहार के उपमुख्यमंत्रि
के
पद पर कार्य किया बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ

तेजस्वी यादव की नेटवर्थ Tejashwi Yadav Net Worth

तेजस्वी यादव की नेटवर्क बड़ी तेजी के साथ बढ़ा रहा है जो कि मौजूदा समय में लगभग 2.5 मिलियन है

तेज प्रताप यादव के बारे में पढ़े

तेजस्वी यादव से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बात

तेजस्वी यादव बिहार की राष्ट्रीय जनता दल RJD पार्टी के हेड लालू प्रसाद के सबसे छोटा बेटा हैं

इनके पिता बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके हैं और इनकी माता तीन बार बिहार के मुख्यमंत्री रही है

इन्होंने नौवीं कक्षा तक पढ़ाई की है क्योंकि इनका पढ़ाई में ध्यान ना होकर क्रिकेट में अधिक ध्यान था

यह अपने जीवन में एक सफल क्रिकेटर बनना चाहते थे लेकिन यह क्रिकेटर की बजाय पॉलिटिशन बन गए.

तेजस्वी बिहार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर के पद पर काम कर चुके हैं.

सोशल मीडिया पर यह लड़कियों के बीच काफी पॉपुलर है

तेजस्वी यादव के बाद विवाद

रेल घोटाला – 2017 में तेजस्वी और उसके परिवार के सदस्यों को सीबीआई ने इंडियन रेलवे कैटरिंग में घोटाला करने का दोषी पाया था लेकिन 2018 में हाईकोर्ट ने तेजस्वी को इस मामले का दोषी नहीं पाया और इस केस से वह बरी हो गए थे क्योंकि जिस समय वह घोटाला हुआ था यानी 2004 में उनकी आयु मात्र 14 साल की थी

Tejaswi Yadav About married तेजस्वी यादव विवाह सम्बब्धित जानकारी

राजद नेता तेजस्वी यादव ने
ईसाई समुदाय की लड़की रिचेल गॉडिन्हो से शादी कर ली। अब वह राजेश्वरी यादव के नाम से
जानी जाएंगी। 

तेजस्वी यादव का बयान

तेजस्वी यादव के एक बयान से वे काफी सुर्ख़ियों में नजर आयें, उन्होंने यह कहा था कि जब बिहार में लालू राज था तो समय सारे गरीब लोग बाबू साहब जैसे लोगों के सामने सीना ताने चला करते थे. यहां बता दें कि यह बयान उन्होंने रोहतास जिले की देहरी विधानसभा में दिया था. इस बयान के चर्चा में आने का कारण यह है क्योंकि सवर्ण समाज को यह लगा कि यह बाबू साहब शब्द उन लोगों के लिए उन्होंने इस्तेमाल किया है.

तेजस्वी यादव एक बहुत ही उभरते हुए और समझदार राजनेता है जिन्होंने मात्र 31 साल की उम्र में अपनी पार्टी को अपने पिता की अनुपस्थिति में इतनी अच्छी तरह से संभाला हुआ है. अगर यह बिहार के सीएम बनेंगे तो इन से यही उम्मीद होगी कि यह बिहार का विकास करने के साथसाथ दूसरे भी महत्वपूर्ण कार्य करेंगे जो राज्य के लिए लाभदायक रहेंगे.

लालू प्रसाद यादव के बारे में पढ़े

अब्दुल बारी सिद्दीकी के बारे में पढ़े

 

 

 

By Neha