राकेश टिकैत जीवनी Rakesh Tikait Biography in Hindi

राकेश टिकैत जीवन परिचय, जीवनी, कौन हैं, राकेश टिकैत की संपत्ति, जाति, गाँव, किसान नेता, पार्टी, चुनाव, किसान आन्दोलन (Rakesh Tikait Biography in Hindi, Wife, Son, Father, Net
Worth, Family, Age,

राकेश टिकैत का जीवन परिचय Rakesh Tikait
Biography-Jivani

राकेश टिकैत का
जन्म 4 जून 1969 को उत्तर प्रदेश के शिशोली में हुआ था। राकेश टिकैत बालियान खाप गांव के निवासी है। वैसे आपने कई ऐसे लोगो को देखा होगा जो अपने कार्यो की वजह से चर्चाओं मे रहते है जिसमे कई ऐसे लोग भी होते है जो अपने राजनीतिक वर्चस्व से चर्चाओं मे रहते है वही कुछ लोग अपने खेल दैनिक घटनाओं के कारण चर्चाओं मे रहते है। ऐसे ही एक व्यक्ति ऐसे भी है जो वर्तमान मे उत्तरी भारत मे हो किसान आंदोलन की वजह से चर्चाओं मे है। आज हमारे इस लेख मे आपको ऐसे ही व्यक्ति के बारे मे बतायेंगे जो वर्तमान मे काफी चर्चाओं मे है। इन को हम राकेश टिकैट के नाम से जानते है जो वर्तमान मे किसान नेता के रूप मे काफी चर्चाओं मे है। 

राकेश टिकैत का संछिप्त परिचय Rakesh Tikait Short Detail

पूरा
नाम (Full Name)

राकेश
टिकैत

जन्म
दिन (Birth Date)

जून वर्ष 1969

पिता
का नाम

महेन्द्र
सिंह टिकैट

जन्म
स्थान (Birth Place)

उत्तर
प्रदेश शिशोली

उम्र
(Age)

54 वर्ष 2021 के अनुसार

पेशा
(Profession)

भारतीय
किसान यूनियन के नेता

राष्ट्रीयता
(Nationality)

भारतीय

गृहनगर
(Hometown)  

उत्तर
प्रदेश लखनऊ

धर्म
(Religion)

हिन्दु

राकेश
टिकैत जाति (Caste)

जाट

वैवाहिक
स्थिति (Marital Status)

विवाहित

राकेश
टिकैत संपत्ति (Net Worth)

4.5 करोड़

कौन है राकेश टिकैट Who is Rakesh Tikait

राकेश टिकैट किसान नेता, जो
की भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं, वे पूर्व में इस संगठन के अध्यक्ष महेंद्र सिंह टिकैत के बेटे है जिनमे से वे दूसरे बेटे हैं। राकेश टिकैट का यह संगठन उत्तर प्रदेश और उत्तर भारत के राज्यों में सक्रिय है। हाल ही मे केन्द्र सरकार द्वारा 2020 में कृषि कानून के विरोध में गाजीपुर बार्डर पर धरना प्रदर्शन से करने के कारण चर्चाओं मे रहे राकेश टिकैत भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं। इनके बड़े भाई नरेश टिकैत भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष हैं। राकेश टिकैट भारतीय किसान संघ के नेता है।

डेब्यू आंदोलन

दंकल प्रस्ताव हेतु पहला किसान आंदोलन

वजन

तकरीबन 69 किलों

राजनीतिक पार्टी

राष्ट्रिय लोक दल

पत्नि का नाम

सुनिता देवी

स्कूल

डीएवी इंटर कॉलेजशिशोली गांवशिशोली

कॉलेज

चौधरी चारण सिंह विश्वविद्यालयमेरूट

पढाई

आट्स मे स्नातकोतर

बच्चे

2

किस वजह से है चर्चाओं मे

वर्तमान मे भारत मे चल रहे किसान आंदोलन की वजह से

राकेश टिकैत का पारिवारिक विवरण

अपने इसी उभरते जीवन के
दौरान राकेश टिकैत की शादी सन 1985 में बागपत जनपद के दादरी गांव की सुनीता देवी से हुई थी जिनके बाद उनके एक पुत्र चरण सिंह दो पुत्री सीमा और ज्योति हुए। उनके सभी बच्चों की शादी हो चुकी है। भारत मे भारतीय किसान यूनियन की नींव 1987 में उस समय रखी गई थी, जब बिजली के दाम को लेकर किसानों ने सर्वप्रथम इस यूनियन के नेतृत्व में शामली जनपद के करमुखेड़ी में उनके पिता महेंद्र सिंह टिकैत के नेतृत्व में एक बड़ा आंदोलन किया था।

राकेश टिकैत की संपत्ति Rakesh Tikait, Net Worth

वर्तमान किसान आंदोलन मे
चर्चाओं मे रहे किसान नेता राकेश टिकैट ने अब तक दो बार चुनाव भी लडा है। राकेश टिकैत ने बीते साल 2014 लोकसभा चुनाव में जब आवेदन पत्र के साथ जब शपथ पत्र दायर किया था तो उस शपथ पत्र के अनुसार  राकेश टिकैत की
संपत्ति की कीमत तकरीबन 4,25,18,038 थी। वहीं उसी शपथ पत्र के अनुसार उनके पास कैश मे
तकरीबन 10 लाख रुपये थे। वर्तमान सम्पति की बात करे तो इस बात की किसी भी प्रकार की जानकारी नही है की वर्तमान मे उनकी सम्पति कितनी है, हो सकता है उनके पास वर्तमान मे हजारों करोड की सम्पति हो।

राकेश टिकैत भारतीय किसान यूनियन की मुख्य मांगें क्या है

सन
1976 से 1997 तक में ऐसे किसान जिनकी जमीन अधिकृत की गई है उन्हें कम से कम 10 % भूमि
का मलिकाना हक़ दिया जाये.

किसान
कोटा स्कीम के अंतर्गत भूखंड का रेट कम होना चाहिए।

योग्य
और अयोग्य किसानों की एक सूची तैयार करके उसे प्राधिकरण बोर्ड पर चस्पा करा जायें।

गांव
में साफ – सफाई और अस्पताल में ईलाज का 10 प्रतिशत खर्च ही लिया जाये।

गांव
के रूटों पर बनने वाले मेट्रो स्टेशन का नाम गाँव के नाम पर रखा जाये।

किसानों
की आबादी जितनी है उतनी ही रहने दी जाये, और पीपी एक्ट के तहत केस वापस लिया जाये।

ऐसे
लोग जो कि रेहड़ी या पटरी पर काम करते हैं उन्हें अतिक्रमण के नाम पर परेशान न किया
जाये, और वेंडर्स के लिए उचित स्थान भी दिया जाये.

सेक्टर्स में बनें कान्वेंट स्कूल में किसानों के बच्चों का भी प्रवेश
हो यह सुनिश्चित किया जाय।

राकेश टिकैत की किसान आन्दोलन में भूमिका

वर्तमान मे
किसान नेता राकेश टिकैट किसान आंदोलन मे बढ चढ कर हिस्सा ले रहे है। वर्तमान मे राकेश टिकैट जो की किसान नेता है, वे इस आंदोलन मे अपनी भूमिका निभा रहे है। राकेश टिकैट के बारे मे अलग अलग लोगो के
अलग अलग मत
है परन्तु आपको बता दे की वर्तमान मे राकेश टिकैट 26 जनवरी 2021 की हिंसा के बाद राकेश टिकैट काफी चर्चाओं मे है। हालांकि आपको बता दे की राकेश टिकैट भारतीय किसान यूनियन के
प्रवक्ता है।

FAQ

Q : राकेश टिकैत का गोत्र क्या है ?

Ans : इनकी जाति जाट है
गोत्र के बारे में उनके द्वारा जानकारी नहीं दी गई है .

Q : राकेश टिकैत के पास कितनी जमीन है ?

Ans : लगभग सवा 4 करोड़ रूपये

Q : राकेश टिकैत का गांव कौन सा है ?

Ans : सिसोली, उत्तरप्रदेश

Q : राकेश टिकैत किसान नेता का मोबाइल नंबर क्या है ?

Ans : ये
जारी नहीं किया गया है.

Q : राकेश टिकैत के पिता का नाम क्या है ?

Ans : महेन्द्र सिंह टिकैट

Q : राकेश टिकैत का जन्म कब हुआ ?

Ans : 4 जून 1969 को

Q : राकेश टिकैत का जन्म कहां हुआ ?

Ans : उत्तरप्रदेश के
सिसोली में?

 

By Neha