Pappu Yadav Biography in Hindi | पप्पू यादव का जीवन परिचय

Pappu yadav Jivani in
hindi, Political Party career wife love Story and Property.

पप्पू
यादव का जन्म 24 दिसंबर 1967 को बिहार के पूर्णिया में हुआ था
पप्पू यादव का असली
नाम राजेश रंजन है
पप्पू यादव के पिता का नाम चन्द्र नारायण प्रसाद यादव है पप्पू यादव की माता का
नाम शान्ति प्रिया है
पप्पू यादव की पत्नी का नाम रंजिता रंजन है

Pappu Yadav biography-Jivani


Pappu Yadav Jivani and Family Detail पप्पू यादव का जीवन और पारिवारिक विवरण


असली नाम

राजेश रंजन है

उपनाम या
प्रचलित नाम

पप्पू यादव

जन्म तिथि (Date of Birth)

24 दिसम्बर 1967

जन्म स्थान, (Hometown

पूर्णिया (बिहार) भारत

शैक्षणिक योग्यता

राजनीति विज्ञान में स्नातक

उम्र (Age)

 53
साल

व्यवसाय (Profession)

राजनेता, कृषक

राजनीतिक पार्टी

जन अधिकार पार्टी 

राजनीति की शुरुआत

साल1990 में पहली बार

पिता का
नाम (Father’s Name)

चन्द्र नारायण प्रसाद यादव

माता का
नाम (Mother’s Name)

शान्ति प्रिया है

पत्नी का नाम (Wife’s Name)

रंजिता रंजन

बेटा का नाम

सार्थक रंजन

बेटी का नाम

प्रकृति रंजन

धर्म (Religion)

हिन्दू

नेट वर्थ (Net Worth) कुल सम्पति

8 करोड़ रूपये


पप्पू यादव का राजनीतिक करियर Pappu Yadav Political Career


राजनीतिक
सफरपप्पू यादव
सन 1990 में पहली बार मधेपुरा विधानसभा सीट से निर्दलिय प्रत्याशी के रूप में चुनाव
जीते। फिर सन
1991
में उन्होंने पूर्णिया
से ही 10 वीं लोकसभा के लिए पर्चा भरा और जीत भी दर्ज
की। जिसके बाद सियासी गलियारों में पप्पू यादव का रुतबा कायम हो गया।

उन्होंने
1991, 1996, 1999
और
2004
के लोकसभा चुनावों
में अलगअलग सीटों से जीत कर अपना दबदबा
बनाये रखा। वे पहले निर्दलिय फिर सपा और राजद
से जुड़े। पप्पू
यादव 2014 के आम चुनाव
में शरद को मात देकर एक बार फिर सांसद
बने।


लालू यादव का जीवन परिचय


एक लम्बे अर्से तक लालू की पार्टी
राजद के साथ रहने के बाद उन्हें 2015 में राजद से अलग कर दिया
गया। उसके बाद पप्पू यादव ने जन अधिकार पार्टी
की निंव रखी।
जानकार बताते हैं पप्पू यादव दरिया
दिल और बेबाक
बयान के लिए अकसर सुर्खियों में रहते हैं।  

पप्पू यादव शैक्षणिक योग्यता Pappu yadav Educational Qualification

शिक्षा
पप्पू यादव की शुरुआती शिक्षा सुपौल
के आनंद मार्ग
स्कूल से हुई।
उसके बाद उन्होंने
मधेपुरा के बी एन मंडल विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में स्नातक किया। इसके
अलावा इग्नू से डिजास्टर मैनेजमेंट और ह्यूमन राइट्स में डिप्लोमा किया।

पप्पू यादव का समाजिक कार्य विवरण Pappu Yadav social work detail

पप्पू यादव बिहार के पटना में बाढ़
पीड़ितों को घरघर दूध, दही,
दवा,पानी पहुंचा
किसके कारन
वो जनता का काफी नजदीकी भी है और सुर्खियों
में भी बने रहते
 
हैं।

पप्पू यादव की कुल संपत्ति कितनी है Pappu Yadav Total
Property

पप्पू यादव की कुल संपत्ति चुनाव में दी गई जानकारी के अनुसार लगभग 8 करोड़ हैं।

पप्पू यादव कहाँ के रहने वाले हैं।

पप्पू यादव बिहार के पूर्णिया के रहने वाले हैं।

पप्पू यादव या रंजीत रंजन की लव स्टोरी Pappu Yadav
and Ranjeet Ranjan love Story

पप्पू यादव और रंजीत रंजन की लव स्टोरी किसी फ़िल्मी कहानी से कम नहीं है. एक दबंग नेता के तौर पर अपनी पहचान रखने वाले पप्पू यादव को रंजीत रंजन का फोटो देखकर ही उनसे प्यार हो गया था. दरअसल साल 1991 में पप्पू यादव बांकीपुर जेल में बंद थे. इस दौरान पप्पू यादव अक्सर जेल सुपरिटेंडेंट के आवास से लगे मैदान में बच्चों के खेलते हुए देखा करते थे. इसी मैदान पर रंजीत रंजन के भाई विक्की भी खेलने के लिए आते थे. इसी दौरान पप्पू यादव और विक्की के बीच दोस्ती हो गई.

जीतन राम मांझी का जीवन परिचय

एक दिन विक्की ने पप्पू यादव को अपनी फैमिली अल्बम दिखाई. इस अल्बम में रंजीत रंजन की फोटो को देखकर पप्पू यादव उन पर फ़िदा हो गए. जेल से बाहर आने के बाद पप्पू यादव अक्सर रंजीत रंजन से मिलने के लिए टेनिस कोर्ट पहुँच जाते थे, जहां रंजीत रंजन टेनिस खेलने के लिए आती थी. पप्पू ने यादव ने कई बार रंजीत रंजन के सामने अपने प्यार का इजहार किया, लेकिन रंजीत रंजन ने हर बार इंकार कर दिया. पप्पू यादव की किताब द्रोहकाल का पथिक के अनुसार रंजीत रंजन के इनकार से वह इतने परेशान हो गए थे कि उन्होंने एक बार नींद की ढेरों गोलियां खा लीं थी. इसके बाद उन्हें पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

हालांकि इस घटना के बाद पप्पू यादव के प्रति रंजीत रंजन के व्यवहार में कुछ परिवर्तन जरूर आया. इसके बाद पप्पू यादव के सामने सबसे बड़ी चुनौती रंजीत रंजन के परिवार को शादी के लिए राजी करने की थी. इसके लिए पप्पू यादव रंजीत रंजन के बहनबहनोई को मनाने के लिए चंडीगढ़ गए, लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी. इसके बाद पप्पू यादव रंजीत रंजन के दूसरे बहनबहनोई को मनाने के लिए दिल्ली गए, लेकिन यहां भी कुछ नहीं हुआ. हर तरफ से असफलता मिलने से निराश पप्पू यादव को किसी ने सलाह दी कि वह कांग्रेस में रहे एसएस अहलूवालिया से मदद मांगे. इसके बाद एसएस अहलूवालिया की पहल पर रंजीत रंजन के परिवार वाले शादी के लिए राजी हुए.

रंजीत रंजन के मातापिता शादी के लिए राजी हुए तो फरवरी 1994 में पप्पू यादव और रंजीत की शादी हो गई. हालांकि शादी में उस समय हंगामा मच गया था जब रंजीत और उनके परिजनों को लेकर रहा चार्टर्ड विमान समय पर नहीं पहुंचा. हालांकि बाद में पता चला कि विमान का पायलट रास्ता भटक गया था. जब विमान शादी के स्थल पर पहुंचा तो लोगों ने राहत की सांस ली.

तेज प्रताप यादव का जीवन परिचय

पप्पू यादव का राजनीतिक पुरस्कार Pappu Yadav Political award

पप्पू
यादव को 2015 में बतौर एसपी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।


पप्पू यादव के विवाद Pappu
Yadav Controversy

पप्पू यादव का विवादों से गहरा नाता रहा है. वह अक्सर किसी ना किसी चीज को लेकर सुर्ख़ियों में आते रहते है. पप्पू यादव पर साल 1998 में सीपीएम नेता अजीत सरकार की हत्या का आरोप लगा, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था. गिरफ्तारी के बाद सिक्किम की जेल में रहने के दौरान पप्पू यादव की खातिरदारी के किस्से सामने आने लगे तो उन्हें तिहाड़ जेल भेज दिया गया. साल 2008 में विशेष सीबीआई अदालत ने पप्पू यादव और दो अन्य को सीपीआई नेता की हत्या का दोषी ठहराते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई. हालांकि मई 2013 को पटना हाईकोर्ट ने पर्याप्त सबूत होने की बात कहते हुए पप्पू यादव को जेल से रिहा करने आदेश दिया.

ये भी पढ़े

नुपुर शर्मा का जीवन परिचय

महेंद्र सिंह धोनी का जीवन परिचय


 

By Neha