India youngest IAS officer Ansar Ahmad Shaikh Biography in hindi | अंसार

अहमद शेख आईएएस जीवनी

Youngest IAS Officer of India Jivani | भारत के सबसे युवा IAS ऑफ़िसर
जीवनी
 

Ansar Ahmad Shaikh अंसार अहमद शेख का
जन्म
1
जून 1995
को
महाराष्ट्र
के
जालना
जिले
के
शेलगांव
में
हुआ।
अंसार
जब
चौथी
कक्षा
में
थे
तो
उनके
आटो
चालक
पिता
मुफलीसी
का
हवाला
देते
हुए
स्कूल
से
उनका
नाम
कटवाने
पहुंच
गए
थे,
मगर
टीचर
की
समझाने से
पढ़ाई
जारी
रही।
अंसार
ने
12
वीं
कक्षा
में
91
फीसदी
अंक
लाकर
सबको
चौंका
दिया
था।
इसके
बाद
पुणे
के
फर्गुसन
कॉलेज
से
राजनीति
विज्ञान
में
बीए
किया।
ये
अपने
पूरे
खानदान
में
पहले
ग्रेजुएट
हैं।

Youngest IAS Officer of India Jivani | भारत के सबसे युवा IAS ऑफ़िसर जीवनी


इन्होंने मात्र 21 साल की उम्र में UPSC Exam पास किया।

अंसार अहमद का यूपीएससी में कितना रैंक था

अंसार अहमद शेख़
का यूपीएससी में 361वा रैंक था

अंसार शेख आईएएस के परिवार का संघर्ष की कहानी

अंसार
शेख
आईएएस
के
परिवार
का
संघर्ष
अंसार
शेख
का
परिवार
कभी
बीपीएल
श्रेणी
में
हुआ
करता
था।
इन्हें
अपनी
पढ़ाई
का
खर्च
उठाने
के
लिए
एक
होटल
में
वैटर
का
काम
करना
पड़ा।
इनके
पिता
अहमद
शेख
ऑटो
रिक्शा
चलाते
थे।
मां
अजामत
शेख
खेती
में
मजदूरी
करती
थी।
अंसार
शेख
यूपीएससी
परीक्षा
2015
में
361
वीं
रैंक
हासिल
कर
21
साल
की
उम्र
में
आईएएस
बने।

अंसार अहमद शेख़
दिल्ली के एनजीओ ने उठाया था खर्च

अंसार अहमद शेख
पश्चिम
बंगाल
कैडर
के
आईएएस
हैं।
वर्ष
2016
में
इनके
पहली
पोस्टिंग
पश्चिम
बंगाल
के
कूच
बिहार
में
बतौर
एसडीओ
के
रूप
में
मिली।
वर्तमान
में
ये
एमएसएमई
और
टेक्सटाइल
विभाग
में
ओएसडी
हैं।
अंसार
शेख
पुणे
के
कॉलेज
में
ग्रेजुशन
कर
रहे
थे
तब
इनका
पूरा
खर्च
छोटे
भाई
अनीस
शेख
ने
उठाया।
इसके
अलावा
अंसार
के
मददगारों
में
इनके
खास
दोस्त
मुकुंद
और
दिल्ली
के
एनजीओ
जकात
फाउंडेशन
आफ
का
का
नाम
भी
शामिल
है।
अंसार
साक्षात्कार

उसकी
तैयारी
के
लिए
40
दिन
दिल्ली
में
रहे।
तब
उस
एनजीओ
ने
अंसार
का
पूरा
खर्च
उठाया।

अंसार अहमद शेख़ भारत के सबसे युवा IAS ऑफ़िसर (Youngest IAS Officer in India) हैं. इन्होंने मात्र 21 साल की उम्र में UPSC Exam पास किया था. इनके पिता ऑटो रिक्शा चालक थे. अंसार अहमद शेख़ ने आईएएस बनकर ये साबित कर दिया कि अगर सपने बड़े हैं, तो उन्हें कड़ी मेहनत और लगन के दम पर पूरा किया जा सकता है, भले रास्ते कठिनाइयों से भरे ही क्यों हों. अंसार अहमद शेख़ महाराष्ट्र से संबंध रखते हैं और इनकी यूपीएससी रैंक 361 था




By Neha