BBA Maggi wala Jivani | BBA मैगी वाला रिशु जीवनी
BBA Maggi wala Kaun hai
अब पटना में ग्रेजुएट चाय वाली के बाद BBA मैगी वाले कि मची धूम, नौकरी छोड़ कर शुरू किया स्टार्टअप
पटना में ग्रेजुएट
चाय वाली के बाद अब BBA मैगी वाला भी सुर्खियों
के आ गया है. ‘BBA मैगी वाला’ के नाम से सोशल मीडिया में वायरल हो रहे व्यक्ति का नाम रिशु राज
है. पटना के राजीवनगर के रहने वाले रिशु राज बोरिंग रोड के एस के पूरी पार्क के पास
अपना स्टॉल लगाते हैं.
रिशु भी स्नातक
है. उन्होंने तमिलनाडु के एक कॉलेज से BBA
(Bachelor of Business Administration) की पढाई पूरी की है. रिशु
कहते हैं कि बहुत सारे चाय वाले मार्केट में हैं लेकिन अब BBA मैगी वाला भी मार्केट में उतर चूका है. रिशु के अनुसार इससे पहले वो
कहीं जॉब करते थे. जहां उन्हें प्रतिमाह 7000-8000 रुपये की सैलरी मिल रही थी. जिससे
रिशु काफी परेशान था.
BBA मैगी वाला’ इस लड़का का नाम रिशु हैं उन्होंने तमिलनाडु से प्रतिष्ठित कॉलेज से एमबीए किया जिसके बाद उन्हें 7000 की नौकरी लगी और उन्होंने इस नौकरी के जगह पर स्टार्टअप करने का सोचा और आज वह बीबीए मैगीवाला के स्टार्टअप शुरू किया है उन्होंने प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर अभियान से प्रेरणा ली। उनकी स्टॉल पर पीएम मोदी की फोटो भी लगी है।