Google Meet Kya hai? what is Google Meet in hindi

गूगल मीट क्या है? और कैसे यूज़ करते हैं?

गूगल मीट एक ऐसी Video कॉन्फ्रेंस
सुविधा है जो हमें गूगल के द्वारा
Free
में
Use करने को मिलता है. पहले यह सुविधा
प्रीमियम था और इसे इस्तेमाल करने के लिए हमें चार्ज देना पड़ता था क्यों की पहले यह
App कारोबार से जुडी मीटिंग को सुरक्षित तरीके से करने के लिए बनाया गया था लेकिन बाद
में
Lockdown के चलते लोंगो की जरुरत और
सेवा की बढाती मांग की वजह से इसे सभी की लिए नि: शुल्क कर दिया गया अब हम आसानी से
इसे Free में यूज़ कर सकते हैं.

जहाँ पहले कंपनी ने ये घोषणा की थी की वो इस Premium app free कर देंगे सभी के लिए जिनके पास एक Gmail
account
मेह्जुद हो. लेकिन अभी, Google ने ये Planning किया है की वो integrate कर देंगे Google Meet को Gmail के साथ Directly. गूगल के इस नए Product को ख़ासतोर से Zoom के सामने उपस्तिथ किया गया है ताकि ये उसे अच्छी चुनौती प्रदान कर सके. कोरोना काल में लॉकडाउन के वजह से Video Call की जरुरत काफी कम समय में कई गुना बढ़ गयी है.

Google Meet kya hai kaise use karte hai | What is Google Meet in Hindi | गूगल मीट क्या है

गूगल मीट एप क्या है? What is Google Meet App in hindi?

Google Meet एक Video-Calling App है जिसे खासतोर से Google ने डिजाइन किया है इसके द्वारा आप अपने सहयोगी या किसी के साथ Real-time
में जुर कर वीडियो कॉल कर सकते हैं.

Google Meet App की मदद से कोई भी किसी के साथ Video call कर सकता है. अब कोई भी जिसके पास एक
Google Account
हो वो आसानी से एक online Meeting create कर सकता है, जिसमें की 100
लोग जुड सकते हैं. और Meeting
करीब
60
मिनट तक चल सकती है.


मदर टेरेसा का जीवन परिचय 

Google Meet पर Meeting कैसे Join करे? How to Join Meeting on
Google Meet?

अगर आपके पास पहले से ही एक Gmail Account है, तब Simply आपको जाना होगा इस link पर Meet.Google.com और या तो आप Click कर सकते हैं Green “Start a
Meeting
” button पर या Enter कर सकते हैं एक Meeting ID सही स्थान पर दायीं ओर

और हो गया. जब तक आप आप अपने Gmail Account पर signed हैं, तब आप Automatically
start
या join कर सकते हैं एक Meeting में.

अन्यथा आपको अपने लिए एक Gmail account बनाना होगा इस service का इस्तमाल करने के लिए जो की बिलकुल ही मुफ्त है.

Google Meet Desktop/Laptop में कैसे use करे How to Use Google Meet
in Desktop/Laptop

अपने डेस्कटॉप या लेपटोप में इसे इस्तेमाल करना बहुत ही आसन है इसके लिए
आप को कोई भी अन्य सोफ्टवेर इंस्टाल करने की जरुरत नहीं होती आप किसी भी वेब ब्राउसर
से इसे ओपन कर के अपने जीमेल Account ID से मीटिंग शुरू या जॉइन कर सकते है

Step 1 सबसे
पहले आप अपने desktop या laptop में किसी भी ब्राउज़र से इस www.meet.google.com लिंक
को ओपन करे, ओपन करते ही आप लोगो को कंप्यूटर स्क्रीन पे दो Option देखने को मिलेंगे

Step 2 New
meeting के बटन पर click करे से आपके सामने 3 ऑप्शन आएंगे (1) Get a meeting link
to share (2) Start an instant meeting (3) Schedule in google calendar

विद्यापति जी का जीवन परिचय

आप लोगो को meeting स्टार्ट करने के लिए New meeting पर click करना है
और आपके सामने दूसरा विंडो ओपन होगा.

Step 3 न्यू
meeting स्टार्ट करने के लिए आप “Join now” के बटन पे क्लिक कर सकते है

Step 4 अगर
आप किसी भी मीटिंग में जॉइन होना चाहते है तो आप 
“Enter a
code or link”
 पे अपना meeting code डालकर जॉइन हो सकते है.

गूगल मीट किस देश का App है? Which country’s App is Google Meet?

गूगल मीट संयुक्त राज्य अमेरिका का App है जिसे गूगल ने बनाया है.

गूगल मीट
पर अपनी ID कैसे बनाये? How to Make Id on Google Meet?

यदि आप Google Meet पर अपनी ID बनाना चाहते हैं तब नीचे बताए गए तीन तरीकों से ऐसा आप कर सकते हैं.

Google Meet का उपयोग क्यूँ करें?

Google के अनुसार Google Meet बनाने का उनका मूल उद्देश्य ये है की वो सभी के लिए इस video
meeting experience
को बहुत ही आसान बनाना चाहते हैं, जिससे की कोई भी user आसानी से कोई भी Meetings को Join कर सकें.

गूगल मीट एप्प डाउनलोड कैसे करे? How Google Meet App download

यदि आप गूगल मीट एप्प का इस्तमाल करना चाहते हैं तब इसे पहले आपको डाउनलोड करना होगा

गूगल मीट में विडियो Call कैसे करे? How to video call in
Google Meet?

 

सबसे पहले आपको गूगल मीट App को अपने किसी भी device में install करना होगा. एक बार आपने उसे Install कर लिया फिर उसे आपको Open करना होगा

 App को Open करते वक़्त आपको कुछ परमिशन मांगी जाएगी जिन्हे की आपको allow करना होगा.

App में Signup करने के लिए आपको बस अपने किसी भी Google Account से Login करना होगा

एक बार आपने लॉगिन कर ली, फिर आपके सामने एक नयी स्क्रीन खुल जाएगा

अब आपके सामने वाले स्क्रीन में आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे जो की हैं एक New Meeting और दूसरा Meeting
Code
का.

 यहाँ पर New Meeting
के ऑप्शन पर क्लिक कर आप एक नयी मीटिंग शुरू कर सकते है, वहीँ Meeting Code ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप मीटिंग कोड को टाइप कर Enter करने पर, आप चल रहे मीटिंग में शामिल हो सकते
है.

Google Meet कैसे काम करता है? How Google Meet work

Video Conferences

Google Meeting को शुरू करने के लिए आपको केवल link को Share करना होता है अगर आप Google
Ecosystem
में पहले ही महजूद हैं, यानि की आपके पास कोई भी Google Account हैं तब आपको केवल अपने Browser में login करना होता है. किसी भी प्रकार की कोई accounts,
plugins, downloads
करने की जरुरत नहीं होता है.

निजी इस्तेमाल
के लिए

अगर आप पहले से ही Gmail Google
Photos,
 
या कोई दूसरा Google product इस्तमाल कर रहे हैं, तब आपको केवल Sign in करना होगा है अपने मेह्जुदा Google
Account
पर. ऐसा कर आपको Signup करने के जरुरत नहीं होगा यदि आपके पास कोई भी Google Account नहीं है तब आप Free में Sign up कर सकते हैं

किसी वयवसायिक उपयोग के लिए

अगर आप पहले से ही एक G Suite user हैं, आपको केवल sign in करना होगा आपके existing Account
या मेह्जुदा Account पर

अजय चौधरी का जीवन परिचय

G-Suite Integration

G Suite असल में Google का ही एक Package होता है cloud-based
services
है जो की आपके Company या institute को प्रदान करती है एक नयी तरीका है जिससे आप Online काम कर सकते हैं

इसमें आपको एक Domain name और साथ ही Access मिलता है Gmail,
Calendar, Drive,
और दुसरे G Suite services जैसे की Meet का इस्तमाल करने के लिए. प्रत्येक G Suite
Enterprise customers
के लिए, सभी meeting में आपको एक dedicated dial-in phone number प्रदान किया जाता है.

G-Suite Admins के इस्तमाल के लिए

Google Meet ने पहले ही इसे शामिल कर दिया है G Suite और G Suite for
Education
पर. तो ऐसे में आप Meet का इस्तमाल शुरू कर सकते हैं G Suite के एक हिस्से के तोर से, ऐसा कर आप अपने Organization के लिए Video
Calling
की सुविधा आरम्भ कर सकते हैं

गूगल मीट
के विशेषताएं Features of Google Meet

अब आपको Google Meet के अलग अलग Features के विषय में बताते हैं.

इसमें आपको Meetings के मामले में कोई रोकठोक नहीं है. यानि की आप इसमें Unlimited
number
की meetings कर सकते हैं. अपने किसी भी coworkers, clients, classmates के साथ आप connect हो सकते हैं. वहीँ एक meeting में आप ज्यादा से ज्यादा 100 सदस्य को जोड़ सकते हैं

Live captioning की सुविधा आपको मिलती है meetings के दौरान. चूँकि इसमें Google’s
speech recognition technology
का इस्तमाल किया गया है, ऐसे में आपको real time में automated
live captions
देखने को मिलती है. लेकिन ये केवल English Language में ही अभी मुमकिन है.

ये करीब करीब सभी Devices के साथ Compatible होता है. यानि की आप Google Meet
का इस्तमाल अपने किसी भी device में कर सकते हैं, फिर चाहे तो desktop/laptop, Android, या iPhone/iPad
ही क्यूँ हो.

आपको इसमें Video और Audio preview screen देखने को मिलता है. एक बार आपके Meeting
Code
या link को click कर लिया, तब आप अपने Camera और Mic को adjust कर सकते हैं. वहीँ आप meeting में जाने से पहले उसके preview देख सकते हैं.

इसमें आपको Adjustable
layouts
और screen settings मिलती हैं. यदि आप Layout
Switch
करना चाहें तब आपको click करना होगा तीन dots के ऊपर जो की Meet Screen के निचले corner में मेह्जुद हैं.

आप Control कर सकते हैं meeting
hosts
को. आप चाहें तो आसानी से pin, mute, या remove कर सकते हैं participants को. लेकिन कुछ privacy कारणों के लिए, आप किसी participant
को unmute नहीं कर सकते हैं, बल्कि आपको उन्हें अपने Audio को unmute करने के लिए कहना होगा.

आप इसमें अपनी Screen को
participants
के साथ sharing कर सकते हैं.

आप Participants
को Message कर सकते हैं live calls के दौरान. यदि आप कोई files, links, या दुसरे messages
share
करना चाहते हैं participants के साथ, तब आपको click करना होगा Chat Icon पर. ध्यान दें की Messages की सुविधा आपको केवल Meetings के दौरान ही मिलती है.

अवल इंग्लिश टीचर का जीवन परिचय

क्या गूगल
मीट सुरक्षित है? is Google Meet secure?

Google support page के अनुसार, Google Meet
में हो रहे सभी Meetings by default ही encrypted होते हैं Web Aapp पर, वो भी दोनों Android और iOS Apps के लिए.

वहीँ यदि आप session को record करना चाहें तब ऐसा आप कर सकते हैं, जिससे आपकी ये sesson store हो जाती है Google
Drive
में वो भी fully encrypted.

गूगल मीट
के फायेदे Benefits of Google Meet

Google Meet इस्तमाल करने के क्या क्या फायेदे हैं.

किसी भी प्रकार का plugins या desktop
apps
की जरुरत ही नहीं जब आप इसे Desktop में इस्तमाल करते हैं तब इसमें आप बहुत ही आसानी से friends add कर सकते हैं और जिन्हें आप नहीं चाहते हैं उन्हें दूर रख सकते हैं.

इसे भी पढ़े:

मेक इन इंडिया क्या है

भारत का पहला CDS बिपिन रावत जी का जीवन परिचय

 

By Neha