Janani Suraksha Scheme (JSY) Kya hai | जननी सुरक्षा योजना क्या है?
Janani Suraksha Scheme Online Registration जननी सुरक्षा योजना
के तहत महिला को मिलेंगे
6000 रूपए, जननी
सुरक्षा योजना
ऑनलाइन आवेदन
कैसे करे? How to apply Janani Suraksha Yojna online?
जननी सुरक्षा योजना
क्या है? Janani Suraksha Scheme kya hai
जननी सुरक्षा योजना के तहत गर्भवती महिला को लाभ दिया जाता हैं। दिए जाने वाले लाभ को जल्द से जल्द महिलाओ को देनी की चर्चा ग हुई ताकि समय पर महिलाओं को इस योजना का लाभ मिल सके। कई कारण से जननी योजना के तहत मिलने वाले लाभ में देरी हो जाती हैं। सरकार का कहना हैं कि उन कारण को पूरा करके जल्द योजना के तहत मिलने वाले लाभ का भुगतान किया जाए। ताकि समय पर लाभ मिल सके।
जननी सुरक्षा योजना
कब शुरू किया गया When was Janani Suraksha Yojna launched?
देंश में ऐसी कई योजनाए चला रखी हैं जिससे महिलाओं को लाभ प्रदान किया जाता हैं। यह भी एक ऐसी ही योजना हैं जिसके द्वारा महिलाओं को आर्थिक सहायता दिया जाता है। महिलाओं को इसके लिए पंजीकरण कराना पड़ता है। जननी सुरक्षा योजना की शुरूआत भारत सरकार द्वारा 12
अप्रैंल 2005 को की गई। यह योजना गर्भवती महिलाओं को लाभ प्रदान करती हैं। गर्भवती महिला को प्रसव के बाद इस योजना का लाभ प्रदान किया जाता हैं। इस याेजना के तहत लाभार्थी महिला को 6000 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती हैं। यह राशि नवजात बच्चें व उसकी माता को भरण पोषण के लिए दिए जाती हैं जो कि लाभार्थी महिला के खाते में भेंजी जाती हैं।
इस योजना का लाभ कैसे मिलेंगा व किसे मिलेगा ये सब जानकारी हम आपको इस पोस्ट में बताएगे ताकि आप भी इस योजना का लाभ ले सके।
Janani Suraksha Scheme के उद्देश्य
सरकार योजनाओ को कोई ना कोई उद्देश्य से ही चलाती हैं।
अत: सभी योजनाओं का कोई ना कोई उद्देश्य जरूर होता हैं। Janani Suraksha Scheme को चलाने के पीछें नवजात शिशु व उसकी मां अर्थात जच्चा – बच्चा दोनो को सुरक्षा व सहायता प्रदान करना हैं। ताकि उन्हें भरण – पोषण सही मिल सके व उन्हें भरण – पोषण की कमी से होने वाली बीमारियों से बचाया जा सके। छोंटे बच्चे उचित पोषण के अभाव में कुपोषण जैसी बीमारियों से ग्रसित हो जाते हैं। जिससे नवजात शिशु की मृत्यु हो जाती हैं। अत: सरकार ऐसी समस्याओ को खत्म करना चाहती हैं। ताकि जच्चा व बच्चा दोनो स्वस्थ रहें।
इसलिए सरकार पंजीकरण करवाने वाली महिलाओं को उसके प्रसव के बाद 6000 रूपए की राशि सीधे उसके बैंक खाते में भेज देती हैं।
जननी सुरक्षा योजना के लाभ Janani Suraksha
Scheme benefits
इस योजना के तहत लाभार्थी को अनेक लाभ मिलेंगे
Ø जननी सुरक्षा योजना के तहत लाभार्थी महिला को 6000 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती हैं।
Ø यह सहायता राशि सीधें लाभार्थी महिला के खाते में ट्रांसफर की जाती हैं।
Ø इसके तहत गर्भवती महिला की सभी प्रकार की जांच व डिलीवरी मुफ्त की जाती हैं।
Ø इसका लाभ लेने के लिए गर्भवती महिला को सरकारी अस्पताल में रजिस्ट्रेंशन करवाना होता हैं।
Ø इस जननी सुरक्षा योजना के तहत केवल गर्भवती महिलाओं को लाभ प्रदान किया जाता हैं।
Ø Janani
Suraksha Scheme में सरकार द्वारा 1600 करोड रूपए प्रतिवर्ष खर्च किए जाते हैं।
ये सभी लाभ आप तभी उठा सकेगे जब आप इसके लिए आवेदन करेगे। आवेदन करने के लिए आप को कुछ दस्तावेंजो की आवश्यकता पडेंगी जिनके नाम हम आपको यहा नीचे बता रहे हैं।
जननी
सुरक्षा योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेंज
इसके लिए लाभार्थी महिला के निम्नलिखित दस्तावेंजो की आवश्यकता होगी जो निम्नलिखित हैं
लाभार्थी महिला का आधार कार्ड
आवेदन करते समय मतदाता कार्ड अपलोड करवाना हैं।
सरकारी अस्पताल से प्राप्त डिलीवरी कार्ड
लाभार्थी महिला का बैंक खाता
आवेदन की प्रक्रिया
लाभार्थी महिला अपने किसी नजदीकी सरकारी अस्पताल में जाकर जननी सुरक्षा योजना के लिए आवेदन करा सकती हैं। आवेदन कराने के लिए उसे उपर बताए सभी दस्तावेंजो की आवश्यकता होगी। आवेदन होने के बाद लाभार्थी महिला को Janani Suraksha Scheme के तहत मिलने वाला लाभ प्राप्त हो सकेगा।
इसकी अधिक जानकारी के लिए इससे संबंधित विभाग की अधिकारिक साइट पर देंखे।