Sonu Kumar Nalanda Bihar Jivani | Sonu Kumar Biography in hindi | सोनू कुमार
नालंदा बिहार जीवनी
सोनू सूद ने सुना ‘सोनू‘ की गुहार, बिहार के लड़का के लिए सोनू सूद ने कर दिया कुछ खास जो किसी ने नहीं किया बिहार
नालंदा के रहने वाले सोनू कुमार
Sonu Kumar Nalanda Bihar Biography in
hindi सोनू कुमार नालंदा बिहार जीवनी
सोनू
सूद ने कराया ‘सोनू’ का एडमिशन
पूरा नाम |
सोनू कुमार |
जन्म स्थान |
बिहार नालंदा |
उम्र |
11 साल ( 2022 तक) |
शिक्षा ( Education) |
पढाई – 5वी में है |
पिता का नाम (Father’s Name) |
रणविजय यादव |
माता का नाम (Mother’s Name) |
लीला देवी |
जन्म तिथि (Date of Birth) |
ज्ञात नहीं है |
जाति |
यादव |
धर्म (Religion) |
हिंदू (Hindu) |
भविष्य का लक्ष्य |
IAS |
पूरा नाम Full Name |
सोनू कुमार यादव |
सुर्खियों मे आने का कारण |
बिहार के CM से मिलना शिक्षा के लिए |
बिहार के
नालंदा जिला के नीमा कोल के रहने
वाले रणविजय यादव का 11 वर्षीय पुत्र है. सोनू कुमार यादव सोनू का वीडियो इन
दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद से ही उसकी मदद के लिए लगातार लोग आने लगे है. इस बीच कोरोना काल में लोगों के मसीहा बने बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने इस बच्चे की पढ़ाई की जिम्मेदारी उठा ली है. सोनू सूद ने उसका दाखिला पटना के एक निजी स्कूल में करवाया है. सोनू ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी लोगों से साझा की है. सोनू सूद ने लिखा, ‘सोनू ने सोनू की सुन ली भाई. स्कूल का बस्ता बांधिए. आपकी पूरी शिक्षा और हॉस्टल की व्यवस्था हो गई है‘. ट्वीट के मुताबिक, सोनू का एडमिशन पटना जिले के बिहटा स्थित आइडियल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में कराया गया है।
ये
लोग भी आगे आए हैं सोनू की मदद के लिए
वीडियो वायरल होने
के बाद 18 मई को पूर्व सांसद एवं जाप अध्यक्ष पप्पू यादव भी सोनू से मिलने उसके गांव पहुंचे. उन्होंने सोनू को 50 हजार रुपये की मदद दी और कहा कि आईएएस बनने तक सोनू को पढ़ाएंगे. इससे पहले राज्य सभा सांसद सुशील मोदी भी सोनू से मिलने पहुंचे थे और नवोदय विद्यालय में उसका नामांकन कराने की बात कही थी. साथ ही हर महीने दो हजार रुपए की मदद की भी पेशकश की थी. वहीं, एक्ट्रेस गौहर खान ने भी ट्वीट कर सोनू की मदद करने की इच्छा जताई थी।
सोनू
कुमार ने बहुत लोगों का ऑफर ठुकराया
सोनू को बहुत से लोगों ने
ऑफर दिया था लेकिन इस बच्चे ने उनके ऑफर को ठुकरा दिया था । एक बार पूर्व
मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने कहा कि जब तुम आईएएस
अधिकारी बन जाना तो मेरे अंडर में काम करना । इसपर सोनू का जवाब था कि मैं किसी के
अंडर में काम नहीं करूंगा।इस छोटे से बच्चे के जवाब को सुनकर लोग बहुत हैरान हैं मीडिया
वाले भी हैरान हो जाते हैं । एक बार किसी ने पूछा कि तुम क्या मुख्यमंत्री बनोगे तो
उसने जबाब दिया की उसे मंत्री नहीं आईएएस बनकर देश की सेवा करनी है।
सोनू कुमार के बारे में कुछ रोचक जानकारी
- सोनू कुमार एक बहुत ही निडर बालक
है । - यह पांचवी कक्षा तक के बच्चों को
ट्यूशन पढ़ाता है । - दो बार बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश
कुमार से मिल चुका है । - सरकारी शिक्षा व्यवस्था के साथ साथ
अपने शिक्षक पर भी सवालिया निशान लगा दिया है । - ये एक शाकाहारी हैं ।
- इनके दो चाचा हैं जिनका नाम रंजीत
कुमार और रनबीर कुमार हैं।
FAQ
Q
सोनू की उम्र कितनी है?
ANS सोनू की उम्र सन 2022 तक 11 वर्ष की हो गई है।
सोनू
कुमार का गांव किस जिले में है?
सोनू कुमार बिहार के नालंदा जिला के रहने वाले हैं।
ये भी पढ़े
सबसे पहले जानकारी पाने के लिए आप हमारे सोशल मीडिया ग्रुप से जुड़े।
Telegram Group Join करने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें।