Zee
News Ka Malik Kaun hai | जी न्यूज़ का मालिक कौन है?
Zee
News जी न्यूज़ का मालिक सुभाष चंद्र है। और यह एस्सेल ग्रुप के चेयरमैन है जोकी यह चैनल एस्सेल ग्रुप का हिस्सा है सुभाष चंद्र गोयन का जन्म 30 नवंबर 1950 को हरियाणा के आदमपुर हिसार में हुआ था।
जी न्यूज़ भारत में हिंदी न्यूज़ चैनल में एक बड़ा नाम हैं। जब कभी भी हिंदी न्यूज़ चैनल्स का नाम आता है तब ज़ी न्यूज़ का नाम सबसे पहले जरूर आता है। ज़ी न्यूज़ भारत के सबसे पुराने हिंदी न्यूज़ चैनल्स में से एक है। ये चैनल न्यूज के मामले में कफी पॉपुलर है और कफी चर्चा में भी आता है। इसके कुछ शो भी है जो लोगो को कफी ज्यादा पसंद आता हैं और नियमित आधार प्रति न्यूज शो होते हैं। याद चैनल के विश्वास की बात करें तो यह चैनल बहुत पुराना चैनल है लोग इनके चैनल को कफी देखना पसंद करते हैं जिसमें से सुधीर चौधरी का डीएनए शो ज़ी न्यूज चैनल का सबसे लोकप्रिय शो है।
जी न्यूज़ की स्थापना कब हुई थी? When was Zee News founded?
Zee News जी न्यूज़ को 27 अगस्त 1999 को लांच किया गया था शुरुआती समय में यह न्यूज़ चैनल अंग्रेजी में प्रसारित किया जाता था। लेकिन बाद में इस चैनल को पूर्ण रूप से हिंदी भाषा में प्रसारित किया जाना शुरू हुआ और तब से यह न्यूज़ चैनल हिंदी भाषा में प्रसारित किया जा रहा
हैं।
जी न्यूज़ क्या हैं? What is zee News
जी न्यूज़ भारत के पहले हिंदी न्यूज़ चैनल में से एक है इस चैनल का मालिकाना हक़ एस्सेल ग्रुप के पास है। ज़ी न्यूज़ भारत के टॉप हिंदी न्यूज़ चैनल में से एक है। ज़ी न्यूज़ के और सारे साथी चैनल है जिसे एस्सेल ग्रुप के द्वारा कण्ट्रोल किया जाता है जिसमे कुछ हिंदी में कुछ इंग्लिश और कुछ क्षेत्रीय भाषाओ में प्रसारित किया जाता है। हाल ही में ज़ी मीडिया के अंतर्गत एस्सेल ग्रुप ने इंटरनेशनल न्यूज़ चैनल विओन को लांच किया।
जी न्यूज़ का एडिटर इन चीफ कौन हैं? Who is the editor-in-chief of
Zee News
जी न्यूज़ का एडिटर इन चीफ Sudhir Chaudhary सुधीर चौधरी हैं। सुधीर चौधरी ज़ी न्यूज़ पर प्राइम टाइम शो DNA – दैनिक समाचार और विश्लेषण को भी होस्ट करते हैं। सुधीर चौधरी भारत के सबसे बेहतरीन न्यूज़ एंकर और पत्रकार के तौर पर जाने जाते हैं।
जी न्यूज़ से जुड़ा इतिहास
जी न्यूज लिमिटेड भारत की प्रमुख मीडिया और मनोरंजन कंपनियों में से एक है, जिसकी समाचार और क्षेत्रीय मनोरंजन शैलियों में मजबूत उपस्थिति है। कंपनी एस्सेल समूह का हिस्सा है। कंपनी मुख्य रूप से भारत से अपलिंक किए गए समाचार करंट अफेयर्स और क्षेत्रीय मनोरंजन उपग्रह टेलीविजन चैनलों के प्रसारण के व्यवसाय में लगी हुई है। कंपनी की एक सहायक कंपनी ज़ी आकाश न्यूज़ प्राइवेट लिमिटेड है। ज़ी न्यूज़ लिमिटेड द्वारा संचालित चैनल ज़ी न्यूज़ ज़ी बिजनेस
ज़ी
24 तास ज़ी पंजाबी ज़ी मराठी ज़ी बांग्ला ज़ी गुजराती ज़ी तेलुगु और ज़ी कन्नड़ हैं।
इसके अलावा ज़ी आकाश न्यूज़ प्राइवेट लिमिटेड एक कंपनी जिसमें कंपनी की 60% हिस्सेदारी है, 24 घंटे एक 24X7 बंगाली समाचार चैनल संचालित करती है। कंपनी की समाचार एकत्र करने की क्षमता उनके केयू बैंड नेटवर्क और अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसियों के साथ मजबूत संबंधों से काफी बढ़ी है। कंपनी भारत और पड़ोसी देशों में अपने पे चैनलों के बुके को वितरित करने के लिए ज़ी टर्नर लिमिटेड के साथ एक व्यवस्था कर रही है। ज़ी टर्नर को कंपनी के पे चैनलों के गुलदस्ते को डीटीएच प्लेटफॉर्म पर भी वितरित करने का काम सौंपा गया था। कंपनी ने डिश टीवी इंडिया लिमिटेड के साथ अपने टेलीपोर्ट के माध्यम से अपने चैनलों को अप–लिंक करने की भी व्यवस्था की है।
वर्ष 1999 के दौरान कंपनी ने देश में 24 घंटे हिंदी करंट अफेयर्स और समाचार चैनल बनकर इतिहास रच दिया। नवंबर 2004 में कंपनी ने द ज़ी बिजनेस चैनल लॉन्च किया। कंपनी रजिस्ट्रार मुंबई से निगमन का एक नया प्रमाणपत्र प्राप्त करने के बाद 27 मई 2004 को कंपनी का नाम बदलकर Zee News
Ltd कर दिया गया। मार्च 31 2006 में ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड का समाचार व्यवसाय उपक्रम जिसमें समाचार और क्षेत्रीय भाषा के चैनल शामिल थे, जैसे ज़ी न्यूज़ ज़ी बिज़नेस ज़ी बांग्ला ज़ी पंजाबी ज़ी मराठी ज़ी तेलुगु और ज़ी कन्नड़ को अलग कर दिया गया और ज़ी न्यूज़ लिमिटेड को निहित कर दिया गया। व्यवस्था कंपनी ने ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड में प्रत्येक 1/- रुपये के प्रत्येक 100 इक्विटी शेयरों के लिए 1/- रुपये के 45.21 इक्विटी शेयरों को पूरी तरह से भुगतान किया। वर्ष 2006-07 के दौरान कंपनी ने 10 रुपये के 570000 इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण किया। / – उनकी सहायक कंपनी ज़ी आकाश न्यूज़ प्राइवेट लिमिटेड में से प्रत्येक 114 / – रुपये प्रति शेयर की कीमत पर। कंपनी ने ज़ी कन्नड़ लॉन्च किया जिसने कर्नाटक में खुद को लगातार स्थापित किया।
जी न्यूज़ की भाषाएँ Languages of Zee News
Ø हिंदी
Ø मराठी
Ø अंग्रेज़ी
Ø गुजराती
Ø उड़िया
Ø उर्दू
Ø पंजाबी
Ø भोजपुरी
Ø बांग्ला
जी न्यूज़ कौन से चैनल नंबर पर आता हैं?
जी न्यूज़ न्यूज़ चैनल भारत का एक बहुत ही बड़ा न्यूज़ चैनल है और इस चैनल को पूरी दुनिया में प्रसारित किया जाता हैं। ज़ी न्यूज़ न्यूज़ चैनल को हिंदी भाषा के टॉप 3 न्यूज़ चैनल में से एक माना जाता है और इसे पूरी दुनिया में प्रसारित किया जाता हैं। चलिए अब हम जानते है की ज़ी न्यूज़ न्यूज़ चैनल को अलग अलग केबल नेटवर्क में किस चैनल नंबर पर आता हैं।
Ø एयरटेल डिजिटल टीवी – चैनल 311
Ø डिश टीवी – चैनल 651
Ø रिलायंस डिजिटल टीवी – चैनल 408
Ø टाटा स्काई – चैनल 511
Ø वीडियोकॉन डी२एच – चैनल 302
जी न्यूज़ के बारे में पूछे जाने वाले सवाल?
जैसा की हम सभी को पता है की ज़ी न्यूज़ भारत में हिंदी भाषा में सबसे बेहतरीन न्यूज़ चैनल में से एक है। और भारत और देश विदेश में बहुत सारे लोग ज़ी न्यूज़ के बारे में सवाल पूछते रहते है इसलिए चलिए आज हम ज़ी न्यूज़ के बारे में लगातार पूछे जाने वाले सवालो के बारे में जानते हैं।
जी न्यूज़ का मालिक कौन है? Zee News Ka Malik Kaun Hai
जी न्यूज़ के मालिक का
नाम सुभाष चन्द्रा है। सुभाष चंद्रा
भारतीय जनता पार्टी की
तरफ से राज्य सभा
सांसद हैं।
जी न्यूज़ की स्थापना कब हुई थी?
जी न्यूज़ की स्थापना 27 अगस्त
1999 को हुई थी।
जी न्यूज़ का एडिटर इन चीफ कौन है?
जी न्यूज़ मुख्यालय – नॉएडा, उत्तर प्रदेश,भारत
जी न्यूज़ का वेबसाइट – https://zeenews.india.com
जी न्यूज़ के एडिटर इन
चीफ सुधीर चौधरी हैं? सुधीर चौधरी
भारत के वरिष्ठ पत्रकारों
में से।