Darshan
Nalkande Biography in Hindi | 
दर्शन नालकंडे का जीवन परिचय

 

दर्शन नालकंडे का जन्म 4 अक्टूबर
1998
को महाराष्ट्र के वर्धा में हुआ था. उनके पिता गिरीश नालकंडे है और उनकी माँ
सपना नालकंडे एक वकील है. उनका एक बड़ा भाई गौरव नालकंडे और एक बड़ी बहन भी है. उन्होंने
अपने कॉलेज की पढ़ाई डॉ. बाबासाहेब आम्बेडकर कॉलेज से की है. वह उनके बड़े भाई गौरव के
साथ घर में क्रिकेट खेला करते थे, फिर जब वो अकोला क्रिकेट क्लब में समर कैंप के लिए
गए तब वहां के कोच उनके खेल को देखकर प्रभावित हुए और उन्होंने दर्शन को क्रिकेट खेलने
के लिए कहा, जिसके बाद दर्शन के जीवन में एक ही लक्ष्य था वो क्रिकेटर बने और भारतीय
टीम के लिए गेंदबाजी करे.

दर्शन नालकंडे भारतीय अंडर-19 टीम के युवा खिलाड़ी है, जो कि विदर्भ क्रिकेट टीम के लिए खेलते है. वह एक तेज गेंदबाज है जो कि दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते है और एक हरफनमौला खिलाड़ी है, वह अपनी तेज रफ्तार गेंदबाजी के लिए जाने जाते है. उन्होंने सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 में कर्नाटक के खिलाफ खेलते हुए अंतिम ओवर में लगातार चार गेंदों में चार विकेट लिए जिसके बावजूद भी उनकी टीम विदर्भ यह मैच 4 रन से हार गई, लेकिन उनके इस शानदार प्रदर्शन से उन्होंने लोगो के बीच मशूहर हो गए. उनको आईपीएल में पहली बार पंजाब किंग्स ने अपने साथ
2019 में
शामिल किया था.

Darshan Nalkande Biography in Hindi | Darshan Nalkande Jivani | दर्शन नालकंडे का जीवन परिचय

Darshan Nalkande
Jivani दर्शन नालकंडे का जीवनी

पूरा नाम

दर्शन गिरीश नालकंडे

जन्म

4 अक्टूबर 1998

जन्म स्थान

वर्धा, महाराष्ट्र, भारत

उम्र(2022 में)

24 साल

बल्लेबाजी के शैली

दाएं हाथ से

गेंदबाजी के शैली

मध्यम तेंज

घरेलू टीम

विदर्भ क्रिकेट टीम

पिता का नाम

गिरीश नालकंडे

माँ का नाम

सपना नालकंडे

बड़ा भाई

गौरव नालकंडे

कॉलेज

डॉ. बाबासाहेब आम्बेडकर कॉलेज

अंतर्राष्ट्रीय टीम

भारतीय अंडर-19 टीम

आईपीएल टीम

पंजाब किंग्स (2019 में)
पंजाब किंग्स(2020 में)
पंजाब किंग्स(2021 में)
गुजरात टाइटन्स (2022 में)

आईपीएल प्राइस

30 लाख (2019में)
30 लाख(2020में)
30 लाख(2021में)
20 लाख (2022 में)

ऊंचाई

5’ 7”फीट

वजन

58 किलो

आँखों का रंग

काला

बालो का रंग

काला

 

दर्शन नालकंडे क्रिकेट
करियर Darshan Nalkande Cricket Career

दर्शन ने क्रिकेट खेलने की शुरुवात गेंदबाज के रूप में की थी, फिर जब वह क्रिकेट का प्रशिक्षण करने लगे तब उनको पता चला कि वह बल्ला भी चला लेते है और जिसके बाद से उन्होंने गेंदबाजी के साथसाथ बल्लेबाजी में भी प्रशिक्षण लेना शुरू किया. वह आज एक हरफनमौला खिलाड़ी के रूप में जाने जाते है. उन्होंने अपना लिस्ट, फर्स्ट क्लास और टी-20 डेब्यू विदर्भ टीम की और से खेलते हुए किया था.

दर्शन ने अपना लिस्ट डेब्यू विजय हजारे ट्रॉफी 2018-19 में 2 अक्टूबर 2018 को किया था और अगले महीने में 1 नवम्बर 2018 को रणजी ट्रॉफी 2018-19 में फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. उन्होंने टी20 डेब्यू
2018-19 सय्यद
मुश्ताक अली ट्रॉफी 21 फरवरी 2019 को खेला था.

दर्शन नालकंडे का मैच विकेट और रन का विवरण

फॉर्मेट

मैच

विकेट

रन

लिस्ट

17

28

197

फर्स्ट क्लास

3

1

74

टी20

24

45

73

 

By Neha