Sidhu Moose
wala biography in Hindi
। सिद्धू मूसे वाला का जीवन परिचय

Sidhu Moose
wala Jivani
। सिद्धू मूसे वाला का जीवनी

सिद्धू मूसे वाला का जन्म 11 जून 1993 को मानसा जिला के मूसा गांव पंजाब में हुआ था। सिद्धू के पिता भोला सिंह सिद्धू सेवानिवृत्त सैनिक रहे है और सिद्धू के माता चरण कौर सिद्धू मूसा गाँव की सरपंच है। सिद्धू मूसेवाला सिख समुदाय से तालुक रखते है। उनका एक छोटा भाई भी है जिनका नाम गुरप्रीत सिंह सिद्धू है।

Sidhu Moose wala Biography in hindi | Sidhu Moose wala Jivani | सिद्धू मूसे वाला का जीवन परिचय


कौन है सिद्धू मूसे वाला?
kaun hai Sidhu Moose wala?

सिद्धू मूसेवाला का असली
नाम
शुभदीप सिंह सिद्धू है। सिद्धू का परिवार अपने गांव के साथ काफी जुड़ाव रखता है और इसी जुड़ाव के चलते शुभदीप सिंह सिद्धू ने अपने नाम के आगे गांव का नाम जोड़ रखा है और अब यह सिद्धू मूसेवाला के नाम से ही दुनिया भर में जाने जाते है

पेशे से सिद्धू मूसेवाला पंजाबी लेखक (लिरिक्स राइटर), पंजाबी सिंगर, रैपर,एक्टर है और अब पंजाब की राजनीति में भी चुके है

सिद्धू मूसेवाला का प्रारंभिक जीवन
Sidhu Moose wala early life

सिद्धू मूसेवाला के माता पिता चाहते थे कि शुभदीप पढ़ लिख कर बड़ा आदमी बने और पढाईलिखाई पर ज्यादा ध्यान दे जैसा कि हर माता पिता चाहते है पर शुभदीप को बचपन से ही गाने का शौक था

गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूलमनसा से सिद्धू ने पढाई की स्कूल मानसा से ही सिंगिंग कम्पटीशन में भाग लेने के अलावा भी स्कूल में शुभदीप गाना गाने और एक्टिंग करने में काफी खुश रहते थे सिद्धू गाते भी बहुत प्यारा थे, वही से इनका सिंगिंग के प्रति रुझान हो गया।

सिद्धू
मूसेवाला
की शिक्षा Sidhu Moose wala Education

सिद्धू मूसेवाला गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल मनसा से पढाई की स्कूली शिक्षा पूरी होने के बाद इंजीनियर बनने का सपना लेकर सिद्धू मूसे वाला गुरु नानक देव इंजीनियरिंग कॉलेज लुधियाना में चले गए सिद्धू ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में B. Tech किया है।

सिद्धू मूसेवाला
कॉलेज
की फ्रेशर पार्टी से लेकर हर कार्यकर्म फंशन में गाना गा कर केवल अपने साथियों का बल्कि लड़कियों और टीचर्स का भी दिल जीत लिया करते थे

सिद्धू मूसेवाला का राजनीतिक जीवन की शुरुआत

सिद्धू मूसेवाला ने 2022 पंजाब चुनाव के लिए अपने जिला मानसा से चुनाव में उतरने का ऐलान किया था। इस बात का ऐलान सिद्धू ने 3 दिसंबर 2021 को कांग्रेस पार्टी से जुड़ के ही दिया था। सिंगर मूसेवाला के इस फैसले का स्वागत पंजाब के उस
समय के मुख्यमंत्री
चरणजीत सिंह चन्नी और पंजाब कांग्रेस के चीफ नवजोत सिंह सिंधु ने दिल खोल कर किया था।

दोनों कांग्रेस लीडर चरणजीत सिंह चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू का मानना था। की सिद्धू यंग लीडर है जो युवाओ कि भावनाओं को बेहतर तरीके से समझते है और उनके पार्टी में आने से पंजाबी युवाओं को सही दिशा मिलेगी देखते है मूसेवाला के गानो के पीछे दीवाने रहने वाले युवा इस चुनाव में इनके ऊपर कितना प्यार दिखाते है।

सिद्धू मूसेवाला का मानना है की वो राजनीति में इसलिए नहीं आये की पैसे कमा सके या फिर नाम कमा सके। वो सिर्फ अपने लोगो और अपने क्षेत्र के लोगो के लिए आवाज उठा सके और वो सरकारी सिस्टम का हिस्सा बन कर कुछ अच्छा बदलाव ला सके।

वैसे इससे पहले भी सिद्धू मूसेवाला राजनीति से जुड़ रहे है 2018 में उनकी मां ने सिद्धू मूसे वाला का खूब जोर शोर से सफल प्रचार प्रसार किया था।

हमेशा विवादों से जुड़े रहते थे सिद्धू मूसेवाला 

करण औजला के
साथ
सिद्धू
का
विवाद
किसी
से
छिपा
नहीं
है
दोनों
ही
सोशल
मीडिया
,
शोज
और
अपने
गानों
के
माध्यम
से
एक
दूसरे
पर
तंज़
कसते
रहते
है
इस
कारण
दोनों
ही
सिंगर
को
आलोचना
का
समाना
करना
पड़ता
है

सिद्धू मूसेवाला
का AK-47 ट्रेनिंग विवाद क्या है?

 

4 मई 2020 को सिद्धू मूसेवाला के 2 वीडियो वायरल हुए, जिनमे वो 5 पुलिस वालो के साथ AK-47 चलाने की ट्रेनिंग ले रहे थे इस वीडियो के बाद उन पुलिस वालो को ससपेंड कर दिया गया और मूसेवाला पर आर्म्स एक्ट के तहत केस हो गया

इसके बाद मूसेवाला को भी गिरफ्तार किया जाता इससे पहले ही वह अंडरग्राउंड हो गए और फिर पुलिस की तहकीकात में शामिल हो गए, जिससे अंत में उन्हें बेल मिल गयी

संजू मूवी आने के बाद मूसेवाला ने अपना एक सांग Sanju रिलीज़ किया जिसमे खुद के ऊपर लगे इलज़ाम को ठीक वैसे बताया जैसे संजू मूवी में संजय दत्त पर बताये गए है

सिद्धू मूसेवाला की नेटवर्थ Sidhu Moose wala Net Worth

अगर सिद्धू मूसेवाला
की
नेटवर्थ
कमाई
की
बात
करें
तो
इनकी
कमाई
का
मुख्य
जरिया
सिंगिंग,
शोज
और
एक्टिंग
है।
सिद्धू
मूसे
वाला
कमाई
के
मामले
में
पंजाबी
सिंगर
में
सबसे
ज्यादा
कमाई
करने
वालो
में
से
एक
है
कुछ
वेबसाइट
के अनुसार
2021
में
मूसेवाला
की
कमाई
110
करोड़
था।

सिद्धू मूसेवाला की लग्जरी कार Sidhu Moose wala’ s luxury car

सिद्धू मूसेवाला को
लग्जरी कार
का
शोक
है
और
इनके
पास
काफी
कीमती
और
शानदार
कार
है
जिनमे
से फोर्ड मस्टंगरेंज रोवर ,मित्सुबिशी पजेरो ,टोयोटा फोर्टनेर , महिंद्रा स्कार्पियो इत्यादि है।

 

सिद्धू मूसे वाला के लोकप्रिय गाने Popular Songs of Sidhu Moose Wala

·        
G Wagon

·        
लाइसेंस (Licence)

·        
लाइफ स्टाइल & बांका (Life Style & Banka)

·        
हाई जैक(High Jack)

·        
दुनिया (Duniya)

·        
हथ्यार(Hathyar)

·        
6 फुट दा जट्ट (6 foot da jatt)

·        
नार ते यार (Naar te Yaar)

·        
911# इट्स जट्ट (Its jutt)

·        
सहान वाले (Sahaan wale))

·        
वेल्ली बंदा (Velly banda)

·        
इट्स आल अबाउट यू (It’s all about you)

·        
कानपुरी असला (Kanpuri asla)

·        
वार्निंग शॉट्स (Warning shots)

·        
डॉलर (Doller)

·        
जट्ट दा मुकाबला (Jatt da Mukabla)

·        
टोचन (Tochan)

·        
जस्ट लिसेन (just listen)

·        
उंचियाँ गल्लां (unchiyaan Gallan)

 

सिद्धू मूसेवाला के बारे में कुछ रोचक जानकारी

·        
मूसे वाला अपने जीवन में सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिकी रैपर टुपैक शाकुर से रहे है।

·        
छठी क्लास से ही हिप हॉप म्यूजिक सुनना शुरू कर दिया मूसेवाला ने और फिर उन्होंने म्यूजिक की बारीकियां हरविंदर बिट्टू से लुधियाना में सीखी

·        
सिद्धू मूसेवाला अपना गॉडफादर चन्नी बंका को बताते है जिन्होंने मूसेवाला को पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री और कनाडा में स्थापित करने में काफी मदद की

·        
अपने विवादस्पद लिरिक्स और वीडियो में बन्दूक के इस्तेमाल को लेकर वह कई बार आलोचनाओं का सामना भी करते है

·        
सिद्धू मूसेवाला अपने स्टेज प्रोग्राम और सोशल मीडिया से करण औजला पर तंज़ कसते हुए विवादस्पद बयान देते है और करण भी इनको जवाब देते रहते है इन दोनों के बीच सोशल मीडिया पर बड़ा विवाद छिड़ा रहता है इस वजह से दोनों ही सुर्ख़ियों में रहते है

·        
पंजाबी गायक निंजा और परमिश वर्मा सिद्धू मूसेवाला के बहुत ही अच्छे और करीबी दोस्त है।

·        
सिद्धू मूसेवाला के गानों में आपको युवाओ के लिए जोश और ऐटिटूड मिलेगा जिनको सुन कर युवाओ के रोमरोम में नशा सा भर जाता है

·        
लगभग 8 गाने आधिकारिक रूप से रिलीज़ होने से पहले लीक हो गए इससे मूसेवाला को बहुत दुःख और नुकसान हुवा

·        
2018 में मूसेवाला ने खुद से नफरत करने वालो को करारा जवाब देते हुए “Just Listen” गाना Realese किया था

·        
इनके दांये हाथ पर एक टैटू भी है

 

FAQ

Q. सिद्धू मूसेवाला का मूल नाम क्या था?

Ans: शुभदीप सिंह सिद्धू

Q. मूसेवाला की हत्या कैसे हुई?

Ans: 29 मई को मनसा के पास उनकी गाड़ी पर अज्ञात हमलावरों ने गोलियां बरसाई जिसमें सिद्धू की मौके पर ही मौत हो गई.

By Neha