IAS office ki Salary kitni hoti hai कितनी होती है IAS अफसर की सैलरी

IAS Officer Salary in
india क्या आपको पता है कि एक आईएएस अफसर को कितनी सैलरी मिलती है और सैलरी के
अलावा उन्हें अन्य क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि एक
आईएएस अफसर को सैलरी के अलावा क्या-क्या मिलता है.

    IAS Officer Salary
    per month in India
    भारत में प्रति माह आईएएस अधिकारी की वेतन

    क्या
    आपको पता है कि एक जिला कलेक्टर को या किसी अन्य पद पर तैनात किसी आईएएस अफसर को
    कितनी सैलरी और क्या-क्या मिलती हैं. तो चलिए हम बताते हैं कि संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सर्विस एग्जाम (Civil
    Service Exam) पास कर आईएएस बनने के बाद कितनी सैलरी मिलती है और उन्हें अन्य
    क्या-क्या सुविधाएं दी जाती हैं.

    क्या होता है एक आईएएस अफसर का काम (IAS
    Officer Responsibility)

    संघ
    लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा (Civil Service Exam) में टॉप रैंक हासिल करने वाले उम्मीदवारों को आईएएस बनने का मौका मिलता है. भारतीय प्रशासनिक सेवा के माध्यम से इन्हें देश के नौकरशाही ढांचे में काम करने का मौका मिलता है और एक आईएएस अधिकारी विभिन्न मंत्रालयों प्रशासन के विभागों में नियुक्त किए जाते हैं. एक IAS अधिकारी के लिए कैबिनेट सचिव सबसे वरिष्ठ पद होता है.

    शुभम कुमार UPSC टॉपर के बारे में जानकारी

    7वें वेतन आयोग के अनुसार कितनी है आईएएस अफसर की सैलरी (IAS
    Officer Salary as per the 7th Pay Commission)

    7वें
    वेतन आयोग (7th Pay Commission) के अनुसार एक आईएएस अफसर (IAS Officer) को 56100 रुपये बेसिक सैलरी मिलती है. इसके अलावा आईएएस अफसर को टीए, डीए और एचआरए (TA, DA, and HRA) के अलावा कई अन्य भत्ते भी दिए जाते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सभी भत्ते मिलाकर एक आईएएस अधिकारी को शुरुआती दिनों में प्रति माह कुल 1 लाख रुपये से ज्यादा सैलरी मिलती है.

    एक आईएएस अधिकारी की अधिकतम सैलरी कितनी होती है

    एक आईएएस अफसर (IAS Officer) प्रमोशन के बाद कैबिनेट सचिव के पद तक
    पहुंच सकता है और कैबिनेट सचिव के पद पर तैनात अधिकारी को सबसे ज्यादा सैलरी मिलती
    है. कैबिनेट सचिव बनने के बाद एक आईएएस अधिकारी को करीब 2.5 लाख रुपये प्रतिमाह
    वेतन मिलता है. इसके अलावा अन्य सुविधाएं और अन्य भत्ते भी दिए जाते हैं.

    किस पद पर कितनी मिलती है बेसिक सैलरी
    (IAS Officer Basic Salary Post wise)

    पद का नाम Post Name

    सर्विस के साल

    बेसिकपे

    एसडीएमअंडर सेक्रेटरीअसिस्टेंट सेक्रेटरी

    1-4 साल

    56100 रुपये

    एडीएमडिप्टी सेक्रेटरीअंडर सेक्रेटरी

    5-8 साल

    67700 रुपये

    डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेटजॉइंट सेक्रेटरीडिप्टी सेक्रेटरी

    9-12 साल

    78800 रुपये

    डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेटडिप्टी सेक्रेटरीडायरेक्टर

    13-16 साल

    118500 रुपये

    डिविजनल कमिश्नरसेक्रेटरी कम कमिश्नरजॉइंट सेक्रेटरी

    16-24 साल

    144200 रुपये

    डिविजनल कमिश्नरप्रिंसिपल सेक्रेटरीएडिशनल सेक्रेटरी

    25-30 साल

    182200 रुपये

    एडिशनल चीफ सेक्रेटरी

    30-33 साल

    205400 रुपये

    चीफ सेक्रेटरी और सेक्रेटरी

    34-36 साल

    225000 रुपये

    कैबिनेट सेक्रेटरी

    37 साल से ज्यादा

    250000 रुपये

    सैलरी के अलावा
    IAS अफसर को मिलती हैं ये लग्जरी सुविधाएं (IAS Officer Facilities)

    एक
    आईएएस अफसर को सैलरी के अलावा अलग-अलग पे-बैंड के हिसाब से अन्य लग्जरी सुविधाएं
    (IAS Officer Facilities) भी दी जाती हैं. एक आईएएस अधिकारी (IAS Officer) को
    बेसिक सैलरी के अलावा डियरनेस अलाउंस (DA), हाउस रेंट अलाउंस (HRA), सब्सिडाइज्ड
    बिल, मेडिकल अलाउंस और कन्वेंस अलाउंस दी जाती है. इसके अलावा पे-बैंड के आधार पर
    एक आईएएस अधिकारी को घर, सिक्योरिटी, कुक और अन्य स्टाफ समेत कई सुविधाएं दी जाती
    हैं. आईएएस अधिकारी को कहीं आने-जाने के लिए गाड़ी और ड्राइवर की सुविधा भी मिलती
    है. इसके अलावा पोस्टिंग के दौरान कहीं जाना पड़े तो ट्रैवल अलाउंस के अलावा वहां
    सरकारी घर भी दिया जाता है.


    यह भी पढ़े:

    जागृति अवस्थी UPSC Topper जीवन परिचय

    बिहार का शुभम कुमार यूपीएससी टॉपर

    सबसे पहले जानकारी पाने के लिए आप हमारे सोशल मीडिया ग्रुप से जुड़े


     WhatsApp Group Join करने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें। 

    Telegram Group Join करने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें। 

     

     

    By Neha