मुकेश अंबानी का जीवन परिचय | Mukesh Ambani Biography in Hindi
मुकेश अंबानी का जीवन परिचय, कुल संपत्ति, घर की कीमत, बेटी, पत्नी, परिवार, नेटवर्थ, रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक (Mukesh Ambani Biography in Hindi) (House, Net
Worth, Age, House Price, Per Day Income, Family, Son, Wife, Daughter, Reliance
Industries Owner)
मुकेश अंबानी ना केवल इंडिया के बल्कि विश्व के भी सबसे शक्तिशाली व्यापारियों में से एक हैं. ये इस वक्त रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी के रूप में कार्य कर रहे हैं और इनकी ये कंपनी विश्व की सबसे फेमस कंपनियों में से एक है. अंबानी के पास कितनी संपत्ति है, इस बात का अनुमान इस चीज से लगाया जा सकता है, कि इनकी कुल संपत्ति से 20 दिनों तक भारत सरकार हमारे देश को चलाने का खर्चा उठा सकती है. मुकेश अंबानी एक कामयाब व्यापारी होने के साथ साथ कई तरह की चैरिटी से भी जुड़े हुए हैं और इनकी पत्नी भी कई तरह की चैरिटी के कार्य करती हैं. मुकेश अंबानी के अलावा इनकी बेटी और बेटे द्वारा भी अब इनका व्यापार संभाला जा रहा है
मुकेश अंबानी की जीवनी (Mukesh Ambani Jivani)
नाम (Name) |
मुकेश धीरूभाई अंबानी |
निक नेम (Nick Name) |
मुकु |
जन्मदिन (Birthday) |
19 अप्रैल 1957 |
मुकेश अंबानी की आयु (Age) |
65 वर्ष 2022 के अनुसार |
जन्म स्थान (Birth Place) |
यमन देश |
वजन/भार (लगभग) |
88 किलो |
राशि (Zodiac) |
मेष |
नागरिकता (Citizenship) |
भारतीय |
गृह नगर (Hometown) |
मुंबई |
शिक्षा (Education) स्कूल का नाम कॉलेज/यूनिवर्सिटी का नाम |
हिल ग्रेंज हाई स्कूल, पेडर रोड, मुंबई रसायन प्रौद्योगिकी संस्थान, माटुंगा, मुंबई और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, कैलिफ़ोर्निया, यूएसए |
धर्म |
हिन्दू |
कास्ट |
मोध वाणिक |
घर का पता (Home Address) |
एंटीलिया ,दक्षिण मुंबई |
भाषा का ज्ञान (Language) |
हिंदी, अंग्रेजी |
पेशा (Occupation) |
भारतीय व्यवसायी और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के CEO और अध्यक्ष |
अचीवमेंट |
एशिया के सबसे अमीर व्यापारी |
कुल संपत्ति (Net Worth) |
₹2,60,622 करोड़ |
अधिकारिक वेबसाइट (Website) |
http://www.ril.com/OurCompany/Leadership/Chairman-And-Managing-Director.aspx |
मुकेश अंबानी का जन्म और परिवार (Mukesh
Ambani Birth and Family)
मुकेश अंबानी का
जन्म वर्ष 1957 में यमन कंट्री के एडन सिटी में हुआ था. दरअसल जिस वक्त इनका जन्म हुआ था, उस वक्त इनके पिता इसी शहर में अपनी पत्नी के साथ रहा करते थे और यहां पर ही कार्य किया करते थे. मुकेश अंबानी के अलावा इनके माता पिता की तीन और संताने हैं, जिनमें से ये सबसे बड़े हैं. इनके छोटे भाई अनिल भी जाने माने बिजनेसमैन है, इसके आलावा इनकी दो बहने भी है जिनका विवाह हो चूका है.
मुकेश अंबानी की परिवारिक जानकारी (Mukesh
Ambani Family Detail)
पिता का नाम (Father’s Name) |
धीरूभाई अंबानी |
माता का नाम (Mother’s Name) |
कोकिला बेन |
बहन का नाम (Sister’s Name) |
नीना और |
भाई का नाम (Brother’s Name) |
अनिल अंबानी |
पत्नी का नाम (Wife’s Name) |
नीता अंबानी |
बेटी का नाम (Daughter’s Name) |
ईशा अंबानी |
बेटों का नाम (Son’s Name) |
आकाश अंबानी |
होने वाली बहु का नाम (Daughter In Laws) |
श्लोका मेहता |
मुकेश अंबानी की पत्नी, बेटे, बेटी (Mukesh
Ambani Wife, Son and Daughter)
मुकेश अंबानी ने
लगभग 27 साल पहले विवाह किया था और इनकी वाइफ का नाम नीता है, जो कि इस वक्त इनके साथ मिलकर इनका व्यापार संभालती हैं. इस दंपत्ति के कुल तीन बच्चे हैं, जिनमें से एक लड़की है और दो लड़के हैं.
मुकेश अंबानी की शिक्षा (Education of
Mukesh Ambani)
इन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई शहर के हिल ग्रेंज हाई स्कूल से हासिल की हुई है, जबकि इन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई केमिकल इंजीनियरिंग विषय में मुंबई के रसायन प्रौद्योगिकी संस्थान से की हुई है. अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने के बाद आगे की शिक्षा हासिल करने के लिए इन्होंने अमेरिका के स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया था. हालांकि इन्होंने बीच में ही अपनी ये पढ़ाई छोड़ दी थी और वापस भारत में आकर अपने पिता का बिजनेस ज्वाइन कर लिया था.
मुकेश अंबानी की निजी जानकारी (Mukesh
Ambani Personal
Information)
·
मुकेश अंबानी का
जन्म जिस वक्त हुआ था, उस वक्त इनका परिवार इतना अमीर नहीं हुआ था और ये अपने परिवार के साथ दो रूम के बैडरुम में रहा करते थे.
·
मुकेश अंबानी को
इनका व्यापार इनके पिता से विरासत में मिला हुआ है और ये काफी अच्छे तरीके से अपने पिता का ये व्यापार संभाल रहे हैं.
·
मुकेश अंबानी 18 वर्ष की
आयु में ही अपने पिता के साथ मिलकर उनका व्यापार संभालने लगे थे. कहा जाता है कि जब ये 18 साल के थे, तब इनको इनके पिता धीरूभाई अंबानी ने अपनी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड मेंबर में शामिल कर लिया था.
·
मुकेश अंबानी के
पिता की मृत्यु के बाद उनका व्यापार उनके दो बेटो के बीच में बांट दिया गया था और इस वक्त से ये भाई अपना अपना व्यापार अगल–अलग संभाल रहे हैं.
मुकेश अंबानी का लुक (Mukesh
Ambani Look)
मुकेश अंबानी देखने में काफी सरल व्यक्ति हैं और
ये लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं.
रंग (Color) |
गेहुंआ |
लम्बाई (Height) |
5 फीट 7 इन्च |
वजन (Weight) |
88 किलो |
आंखो का रंग (Eye Color) |
गहरा भूरा |
बालों का रंग (Hair Color) |
काला |
मुकेश अंबानी का बिजनेस करियर (Mukesh
Ambani Business Career)
·
जिस वक्त ये
अपनी एमबीए की पढ़ाई स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से कर रहे थे, उसी वक्त इनके पिता को भारत सरकार से पॉलिएस्टर फिलामेंट यार्न के विनिर्माण से जुड़ा हुआ लाइसेंस मिला था.
·
ये
लाइसेंस मिलने के बाद धीरूभाई अंबानी पॉलिएस्टर फिलामेंट यार्न का प्लांट खोलने के कार्य में लग गए थे और इसी बीच धीरुभाई ने मुकेश को भी अमेरिका से भारत बुला लिया था, ताकि वो भी इस कार्य में उनका साथ दे सकें.
·
अपने पिता के
साथ मिल मुकेश ने सफलता पूर्वक ये प्लांट खोला था और इस प्लांट के शुरू होने के बाद उन्होंने वापस जाकर अपनी पढ़ाई पूरी करने की जगह अपने पिता के व्यापार को बढ़ाने का निर्णय लिया था और भारत में ही रुक गए थे.
·
भारत में रुकने के
बाद मुकेश अपने पिता के साथ मिलकर रिलायंस कंपनी का कार्य संभालने में लग गए थे और धीरे धीरे इनकी कंपनी एनर्जी, पेट्रोकेमिकल्स, टेक्सटाइल्स, नेचुरल रिसोर्सेज, टेक्सटाइल्स और टेलीकम्युनिकशन्स के क्षेत्र में भी कार्य करने लगी थी.
·
वर्ष 2002 में धीरुभाई अंबानी का
निधन होने के बाद इनकी कंपनी ‘रिलाइंस’ को दो ग्रुप में बांट दिया गया था, जिसमें से एक ग्रुप मुकेश अंबानी को दिया गया था और उस ग्रुप का नाम मुकेश अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड रखा था. वहीं अनिल अंबानी को मिले दूसरे ग्रुप का नाम, अनिल ने रिलायंस अनिल धीरूभाई अंबानी रखा था.
मुकेश अंबानी के करियर में किये अन्य कार्य (Other work
done in Mukesh Ambani’s career)
·
वर्ष 2005 में मुकेश अंबानी अपनी कंपनी के
चेयरमैन और एमडी बने थे और तब से लेकर अभी तक इन्होंने कई अहम उपलब्धियां हासिल की हैं.
·
इन्होंने गुजरात में पेट्रोलियम रिफाइनरी को
स्टार्ट किया था और इस वक्त ये विश्व की सबसे बड़ी रिफाइनरी है. साल 2010 की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस रिफाइनरी से 668000 बैरल पेट्रोलियम हर दिन निकाला जाता है.
·
वर्ष 2006 में मुकेश अंबानी ने
रिलायंस फ्रेश स्टोर्स को स्टार्ट किया था और इस वक्त हमारे देश में रिलायंस फ्रेश की सात सौ से भी ज्यादा स्टोर्स की श्रृंखला मौजूद हैं. रिलायंस फ्रेश स्टोर खाद्य पदार्थों और विभिन्न घरेलू उत्पादों को बेचने से जुड़ा हुआ स्टोर.
आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के मालिक (Mumbai
Indians Team Owner)
इन्होंने वर्ष 2008 में आईपीएल की
मुंबई इंडियंस टीम की फ्रेंचाइजी को खरीदा था और ये टीम आईपीएल की सबसे फेमस टीमों में से एक हैं. इस टीम की इस वक्त कीमत करीबन $ 111.9 मिलियन के आसपास की है.
मुकेश अंबानी को मिले अवॉर्ड और उपलब्धि (Mukesh
Ambani Award and Achievement)
अवॉर्ड का नाम |
किसके द्वारा दिए गए अवॉर्ड और किस साल दिया गया अवॉर्ड |
वर्ल्ड कम्युनिकेशन |
टोटल टेलीकॉम, |
‘यूनाइटेड स्टेट्स–इंडिया बिजनेस काउंसिल लीडरशिप अवार्ड’ |
यूनाइटेड स्टेट्स–इंडिया बिजनेस काउंसिल, साल 2007 |
चित्रलेखा पर्सन |
गुजरात सरकार, |
बिजनेस लीडर |
एनडीटीवी इंडिया, |
बिजनेसमैन ऑफ |
वित्तीय क्रॉनिकल, |
स्कूल ऑफ़ |
यूनिवर्सिटी ऑफ |
ग्लोबल लीडरशिप |
अंतर्राष्ट्रीय व्यापार |
मानद डॉक्टरेट |
महाराजा सयाजीराव |
एशिया सोसाइटी |
एशिया सोसाइटी, |
दुनिया के |
साल 2014 |
मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति (Mukesh
Ambani Total Assets and Net Worth)
विश्व के
सबसे अमीर लोगों में शामिल मुकेश अंबानी ने अपने व्यापार के जरिए कई सारे पैसे कमा रखे हैं और इन्होंने दुनिया के कई देशों में कई सारी प्रॉपर्टी भी खरीद रखी है. हाल ही में ये एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति भी बन गए हैं और विश्व के सबसे अमीर परिवार में इनका नंबर सातवें स्थान पर है.
नेट वर्थ (Net |
2,60,622 करोड़ |
सालाना इनकम (Annual |
15 करोड़ |
घर (House) |
12,000 करोड़ |
वैनिटी वैन (Vanity |
एक, 25 लाख |
कुल कारें (Car) |
55 करोड़ की |
कुल विमान |
बोइंग बिजनेस |
मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया
(Mukesh Ambani House Antilia)
साल 2010 में मुकेश अंबानी ने
मुंबई के अल्टामाउंट रोड के पास 4532 वर्गमीटर की एक जगह खरीदी थी और उस जगह पर अपना घर बनवाया था. इस बिल्डिंग का नाम इन्होंने एंटीलिया हाउस रखा है और 12,000 करोड़ की
कीमत वाली ये बिल्डिंग दुनिया की सबसे बड़ी और महंगी इमारतों में से एक है. इस बिल्डिंग में कुल 27 फ्लोर हैं और इस बिल्डिंग को
मेंटेन करने के लिए 550 से
अधिक लोगों को इन्होंने कार्य पर रख रखा है.
मुकेश अंबानी के साथ जुड़े विवाद (Mukesh
Ambani Controversy)
·
बिजनेस के
बांटवारे से पहले, इनके और इनके भाई के बीच इनके व्यापार को लेकर मतभेद की खबरे अक्सर न्यूज में आती रहती थी. मुकेश अंबानी ने एक इंटरव्यू देते हुए इस बात को कबूला था और कहा था कि ये उनका निजी मामला है.
·
वर्ष 2014 में इनके खिलाफ एक
कानूनी शिकायत दर्ज की गई थी और उस एफआईआर में उनके खिलाफ प्राकृतिक गैस के अधिक मूल्य निर्धारण करने का आरोप था. इसके अलावा इनपर ब्यूरोक्रेट्स से सांठ गांठ करना का आरोप भी एक बार लग चुका है.
·
मुंबई में बनाए गए
इनके सबसे महंगे घर यानी एंटीलिया को लेकर भी इनकी काफी आलोचना की गई थी. इसके अलावा जिस जमीन पर इन्होंने ये घर बनाया था उस जमीन पर महाराष्ट्र केवक्फ बोर्ड ने अपना हक बताया था.
मुकेश अंबानी से जुड़ी रोचक बातें (Mukesh
Ambani Interesting Facts)
·
इतने अमीर इंसान होने के
बाद भी ये साधारण जीवन जीना पसंद करते थे हैं और आम तौर पर साधारण सफेद शर्ट और काली पैंट पहना पसंद करते हैं
·
स्कूली दिनों में हॉकी गेम इनका मनपसंद गेम हुआ करता था
और ये इस खेल को खेलना काफी पसंद किया करते थे. लेकिन अपनी पढ़ाई पर ध्यान देने के कारण इन्हें इस खेल से दूरी बनानी पड़ी थी.
·
हमारे देश के
कई फेमस बिजनेसमैन जैसे आदी गोदरेज, आनंद महिंद्रा और आनंद जैन, इनके स्कूल मेट हुआ करते थे और आज भी इनकी दोस्ती कायम है.
·
मुकेश अंबानी काफी शर्मीले तरह के
व्यक्ति हैं और ये पब्लिक स्पीकिंग से काफी डरते हैं. हालांकि इस डर के बावजूद भी इन्होंने कई सारी अच्छी स्पीच दे रखी हैं.
·
मुकेश अंबानी को
फिल्में देखने का काफी शौक है और इन्होंने अपने घर में एक थिएटर भी बनवा रखा है और ये हर हफ्ते कम से कम तीन मूवी जरूर देखते हैं.
·
इन्होंने अपनी पत्नी के
50 वें जन्म दिवस पर उन्हें एक प्राइवेट प्लेन गिफ्ट किया था और इस प्लेन का मुल्य 62 मिलियन डॉलर है.
·
मुकेश अंबानी भारत के
केवल एक ही ऐसे व्यापारी हैं, जिन्हें सरकार द्वारा जेड सिक्योरिटी दी गई है और हर वक्त ये सिक्योरिटी के साथ ही चलते हैं. इसके अलावा इनके द्वारा सबसे ज्यादा टैक्स भी भारत सरकार को दिया जाता है और भारत के कुल कर राजस्व का 5% कर इनकी कंपनी द्वारा ही भरा जाता है.
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की लव स्टोरी (Mukesh
Ambani Neeta Ambani Love Story)
·
इनकें पिता ने
नीता को अपने पुत्र के लिए चुना था और इन्होंने नीता को सबसे पहले एक महोत्सव में नृत्य करते हुए देखा था और वो उनको काफी पसंद आ गई थीं.
·
इस
महोत्सव के कुछ टाइम बाद धीरूभाई अंबानी ने नीता को काल कर उनको अपने दफ्तर आने का निमंत्रण दिया था. हालांकि जब उन्होंने नीता को फोन किया था, तो पहले नीता को लगा की कोई उनको परेशान करने के लिए टेलीफोन कर रहा है.
·
कहा जाता है
कि जब धीरूभाई ने नीता को टेलीफोन किया था और उनको जब बताया था कि वो कौन हैं, तो इसके जवाब में उन्होंने रिलायंस ग्रुप के मालिक को उल्टा जवाब देकर (कि वे एलिजाबेथ बोल रही है) फ़ोन कट कर दिया था. हालांकि जब नीता के पिता ने धीरूभाई से टेलीफोन पर बात की, तो नीता को यकीन हो गया कि सच में ही धीरूभाई अंबानी ने उन्हें फोन किया है.
·
धीरूभाई अंबानी से
हुई नीता की पहली मुलाकात में उन्होंने नीता से पहले उनके शौक के बारे में पूछा था, और बाद में उन्होंने उनको अपने पुत्र मुकेश से मिलने को कहा था. वहीं जब नीता सबसे पहले मुकेश से मिली थी तो, मुकेश ने काफी साधारण वाइट रंग की टी –शर्ट और जींस पहन रखी थी.
·
कुछ मुलाकातों के
बाद मुकेश ने गाड़ी में नीता के सामने विवाह करने का प्रस्ताव रखा था. जिस वक्त उनकी गाड़ी लाल सिग्नल पर खड़ी थी, उसी वक्त मुकेश ने नीता को विवाह करने के लिए प्रपोज किया था. इतना ही नहीं हरा सिग्नल होने पर भी मुकेश ने गाड़ी तब तक स्टार्ट नहीं की थी, जब तक नीता ने उनका प्रपोजल स्वीकर नहीं कर लिया था. वहीं नीता के हां कहने के कुछ समय बाद ही इन दोनों का विवाह करवा दिया गया था.
मुकेश अंबानी की पसंदीदा चीजें (Mukesh
Ambani Likes)
एक
गुजराती फैमिली से नाता रखने वाले मुकेश अंबानी एक वेजीटेरियन हैं और ये स्मोकिंग और हर प्रकार के नशों से दूर रहते हैं.
खाना (Favorite Food) |
साउथ इंडियन |
एक्टर (Favorite Actor) |
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान, ऋतिक रोशन और शाहरुख खान |
बिजनेसमैन (Favorite Businessman) |
धीरूभाई अंबानी |
कार (Favorite Car) |
मेबैक |
रेस्तरां (Restaurant) |
मैसूर कैफे, |
रंग (Favorite Color) |
सफेंद |
लेखक (Favorite author) |
वाल्टर आइजैकसन |
FAQ
Q : मुकेश अंबानी कौन हैं ?
Ans : भारत के सबसे अमीर आदमियों में से एक एवं रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक
Q : मुकेश अंबानी की पत्नी का नाम क्या है ?
Ans : नीता अंबानी
Q : मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति कितनी है ?
Ans :
8,880 करोड़ USD
Q : मुकेश अंबानी के घर की कीमत कितनी है ?
Ans :
1-2 बिलियन यूएस डॉलर
Q : मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति भारतीय रूपये में कितनी है ?
Ans :
7,18,000 करोड़ रूपये
Q : मुकेश अंबानी की प्रतिमाह सैलरी कितनी है ?
Ans :
164 करोड़ रूपये
Q : मुकेश अंबानी की उम्र कितनी है ?
Ans :
65 वर्ष
Q : मुकेश अंबानी के बेटे का नाम क्या है ?
Ans : आकाश एवं अनंत अंबानी
Q : मुकेश अंबानी की बेटी का नाम क्या है ?
Ans : ईशा अंबानी
Q : मुकेश अंबानी की बहु का नाम क्या है ?
Ans : श्लोक अंबानी
Q : मुकेश अंबानी के पोते का क्या नाम है ?
Ans : पृथ्वी आकाश अंबानी