ESM Daughters Yojana : बेटियों की शादी करने के लिए ₹50000 सरकार देगी, जाने प्रक्रिया 

ESM Daughters Yojana Apply Online, ESM Daughters Yojana क्या है, इसके लाभ, पात्रता और ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है।

यदि आप ESM Daughters Yojana के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। यहां हम आपके साथ के बारे में संपूर्ण जानकारी शेयर करने वाले हैं, तो इस पोस्ट के लास्ट तक हमारे साथ जुड़े रहें। 

ESM Daughters Yojana kya hai 

भारत सरकार की ओर से देश की बेटियों को बेहतर शिक्षा समाज में सम्मान और उज्जवल भविष्य के लिए आत्मनिर्भर बनाने के लिए अलग-अलग तरह की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। 

आज हम आपके सामने लेकर आए हैं केंद्र सरकार की सहमति से केंद्रीय सैनिक बोर्ड के द्वारा शुरुआत की गई ESM Daughters Yojana के बारे में जानकारी। ESM Daughters Yojana से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए जुड़े रहे इस पोस्ट के अंत तक। 

इस योजना के अंतर्गत पेंशनभोगी और घर पर जान होगी भूतपूर्व सैनिकों ESM नौसेना वायु सेना में हवलदार और उसके समकक्ष की पोस्ट तक की लड़कियों की शादी करने के लिए आर्थिक सहायता सरकार के द्वारा प्रधान किया जाता है। 

इसके अतिरिक्त ESM की विधवाओं की दोबारा शादी करने और ESM की विधवाओं की बेटियों को शादी करने के लिए इस योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता मिलती है। 

ESM Daughters Yojana

ESM Daughters Yojana को केंद्रीय सैनिक बोर्ड के द्वारा 1981 से शुरू किया गया था। पहले इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी बेटियों के शादी के लिए 3000 की वित्तीय सहायता दिया जाता था। जिसको बाद में संशोधित करके 2017 में ₹16000 प्रति व्यक्ति दो बेटियों के लिए लागू किया गया था। 

अप्रैल 2016 में विधवाओं को विवाह अनुदान 16000 से बढ़ाकर 50 हजार रुपए प्रति एक बेटी किया गया। 

इस योजना से ESM/ESM की विधवा/उसकी अनाथ बेटी एवं नौसेना, वायु सेना में हवलदार और उसकी समकक्ष के पोस्ट के बेटियों को लाभ मिलता है। 

इस योजना से मिलने वाला आर्थिक सहायता की राशि लाभार्थी के बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर कर दी जाती है। 

ESM Daughters Yojana का क्या है उद्देश्य 

ESM Daughters Yojana की शुरुआत करने का मुख्य उद्देश्य ESM/ESM की विधवा/उसकी अनाथ बेटी और नौसेना, वायु सेना में हवलदार और उसकी समकक्ष  पोस्ट के बेटियों को विवाह के लिए सहायता देना है, जिससे कि शादी के समय किसी के सामने आर्थिक मदद न मांगना पड़े।

इस योजना में 2016 में ESM और विधवा विवाह के लिए अनुदान को 16000 से बढ़ाकर 50 हजार रुपया कर दिया गया। इस ESM Daughters Yojana का लाभ एक परिवार के दो बेटियों को मिलेगी। 

ESM Daughters Yojana के तहत आवेदन के लिए पात्रता

आवेदक ESM या उसकी विधवा या उसके अनाथ बेटी होना आवश्यक है। 

हवलदार या उसके नीचे के पद के आवेदक भी इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं। 

आवेदक को शादी के 180 दिनों के भीतर ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य होगा। 

संबंधित ZSB और RSB के द्वारा अनुशंसित होना चाहिए। 

बेटी की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी अनिवार्य है।

आवेदक को शादी के लिए राज्य सरकार या अन्य सेवाओं के माध्यम से कोई वित्तीय सहायता प्राप्त नहीं  होना चाहिए।

आवश्यक महत्वपूर्ण दस्तावेज 

▪️बेटी का आयु प्रमाण पत्र, 

▪️विवाह का प्रमाणपत्र,  

▪️बैंक खाता का विवरण, 

▪️राज्य सरकार या अन्य सेवाओं के माध्यम से शादी के लिए सहायता ना लेने का प्रमाण पत्र, 

▪️दस्तावेज़ की स्कैनिंग कॉपी और 

▪️PPO

ESM Daughters Yojana के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया 

> इस योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता के लिए लाभार्थी को शादी के 180 दिन के भीतर आवेदन जमा करना जरूरी है। 

> आवेदन करने के लिए आवेदक को kendriya Sainik Board Secretariat के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।

> आवेदक को अपॉइंटमेंट देने के बाद ZSB कर्मचारी आवेदन का सत्यापन करता है। इसके लिए वह एप्लीकेशन को RSB के पास भेज देता है। 

> इसके बाद सेक्रेटरी RSB इसकी जांच करके KSB के पास भेजता है। 

> KSB के पास आवेदन पहुंचने के बाद KSB यानी kendriya Sainik Board के अधिकारी इसका सत्यापन करते हैं। 

> इसके बाद फाइनल पेमेंट AFFD फंड उपलब्धता के आधार पर ठीक समय पर आवेदक को ऑनलाइन दे दिया जाता है। 

Note – आवेदक को दूसरी बेटी की शादी करने की स्थिति में आवेदन नए सिरे से करना होगा।

डिस्क्लेमर 

वेबसाइट का मुख्य उद्देश्य सरकारी तथा गैर सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी आप तक पहुंचाना है। इस वेबसाइट द्वारा दिए जाने वाले सूचनाएं पूर्णतः निःशुल्क है।

 यह वेबसाइट सरकार द्वारा चलाई जाने वाली वेबसाइट नहीं है, ना ही किसी सरकारी मंत्रालय से उसका कुछ लेना देना है।

 हम पूरी तरह से कोशिश करते हैं कि सटीक जानकारियां पाठकों तक पहुंचे, किंतु इसके बावजूद भी गलती को नकारा नहीं जा सकता । 

आपसे आग्रह है कि हमारे लेख को पढ़ने के बाद आधिकारिक वेबसाइट से जरूर पुष्टि करें। किसी भी प्रकार की त्रुटि के लिए साइट एडमिन जिम्मेवार नहीं होगा । 

आपसे अनुरोध है कि इस वेबसाइट पर दी गई जानकारियों को संबंधित आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जरूर चेक करें। 

इसे भी पढ़ें।   


मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा शुरू किया जाएगा अन्नदूत योजना, मिलेगा रोजगार

Kisan Drone Yojana में ड्रोन खरीदने पर मिलेगी 5 लाख की सब्सिडी, जाने लाभ 

मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना 2022: Free Smartphone Yojana, आवेदन प्रक्रिया और लाभार्थी सूची 

बिहार मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना क्या है और कैसे अप्लाई करें 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना क्या है? 

By Neha