Virat Kohli Biography Records in Hindi | विराट कोहली का जीवन परिचय और रिकार्ड्स

 

विराट कोहली का जीवन परिचय (रिकार्ड्स, परिवार, जीवनी, आयु, रिकॉर्ड, कूल संपत्ति) (Virat Kohli
Biography, Records, heights, Centuries, net worth, Caste In Hindi, Age) 

विराट क्रिकेट की दुनिया के ऐसे खिलाड़ी है जिसे हर कोई जानता है यह एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर है यह दाये हाथ से खेलने वाले सबसे होनहार क्रिकेटरों मे से एक है. वर्तमान मे यह भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान है, इसके अलावा सन् दो हजार तीन से  इंडियन प्रीमियर लीग IPL
मे राँयल
चैलेंजर्स बंगलोर की टीम के
कप्तान है. इनका क्रिकेट के प्रति बचपन से रुझाव था, जिसको देख कर इनके पिता ने इनको सही मार्गदर्शन दिया और आगे बढ़ाया, जिससे आज ये इस मुकाम पर पहुचे. क्रिकेट मे दिये गये इनके योगदान के लिये इनको 2017 मे
पद्मश्री अवार्ड से समानित किया गया

Virat Kohli Biography Records in Hindi  विराट कोहली का जीवन परिचय और रिकार्ड्स

 

Virat Kohli Jivani विराट
कोहली
का
जीवन
परिचय

नाम
Name)

विराट कोहली

 अन्य
नाम ( Nick Name)

चीकू,
रन मशीन

नाम
का मतलब (Meaning of Name)

बहुत
बड़ा

अलंकृत नाम (Decorate Name)

विरुष्का

जन्म
तारीख(Date of birth)

5 नवम्बर 1988

जन्म
स्थान(Place)

दिल्ली, इंडिया

राशि
(Zodiac Sign)

वृश्चिक

उम्र(
Age)

 33 साल

पता
(Address)

डीएलएफ सिटी फेस-1, ब्लाकसी गुडगाँव

स्कूल (School)

विशाल भारती पब्लिक स्कूल, दिल्ली

 

सेविअर कॉन्वेंट सीनीयर सेकेंडरी स्कूल,पश्चिम विहार, दिल्ली

कॉलेज(College)

शिक्षा (Educational
Qualification)

बारहवी

कुल सम्पति(Total Assets)

40
मिलियन(लगभग)

भाषा(Languages)

हिंदी , इंग्लिश

नागरिकता(Nationality)

इंडियन

धर्म(Religion)

हिन्दू

जाति(Caste)

खत्री

खास दोस्त (Best Friend’s)

क्रिस गेल,
एबी डे विलिएर्स, रोहित शर्मा

मुख्य टीम
(Major Team)

इंडिया

दिलचस्पी (Hobbies)

वर्कआउट, घूमना, डांसिंग

बुरी आदत (Bed Habits)

ड्रिंकिंग

कोच (Coach/Mentor)

राज कुमार शर्मा

बेटिंग स्टाइल (Batting Style)

राईटहैण्ड बेट्समेन

आयु (Age)

31

जाति (Caste)

पंजाबी

विराट कोहली का जन्म और पारिवार की जानकारी
(Birth and Family Detail of Virat Kohli)

इनका जन्म पांच नवम्बर उन्नीस सौ अठासी को दिल्ली मे हुआ. यह जिस परिवार मे जन्मे थे, वह एक पंजाबी परिवार है इनके पिता का नाम प्रेम कोहली है, यह एक क्रिमिनल एडवोकेट है. इनकी माता का नाम सरोज कोहली है, यह बहुत साधारण और सीधी सी ग्रहिणी है. इनके परिवार में इनसे बड़े एक भाई और एक बहन भी है. और अभी हाल ही में ये विवाह बंधन में भी बंधे है. इसके अलावा इनके घर मे तीन बच्चे है एक बड़े भाई का बेटा तथा अपनी बड़ी बहन के दो बच्चे एक बेटा और एक बेटी भी शामिल है. इनके पिता इनके साथ बचपन से क्रिकेट खेलते थे, जब ये मात्र तीन साल के थे, तब इनको अपने खिलोनौ मे से बल्ला सबसे अधिक पसंद था. यह पसंद उम्र बढ़ने के साथ शौक मे बदल रही थी, यह बात इनके पिता समझ गये थे. और अपने बेटे कि इस इच्छा के लिये वह उसे दैनिक अभ्यास के लिये लेकर जाते थे. इनके पिता सन् दो हजार छ: मे इस दुनिया मे नही रहे, पर यह आज भी अपने पिता की उस सीख को बहुत याद करते है.

पारिवारिक जानकारी –
Family Detail

 इनके परिवार की जानकारी नीचे टेबल में संक्षिप्त में बताई गई है :

पिता का
नाम (Fathers Name)

प्रेम कोहली

माता का
नाम(Mothers Name)

सरोज कोहली

भाई (Brother)

एक भाई
–  विकास कोहली

भाभी (Sister-in-Law)

चेतना कोहली

भतीजा (Nephew)

आर्य कोहली

बहन (Sister)

एक बहन
– भावना कोहली

जीजाजी (Brother-in-Law)

संजय धींगरा

भांजा (Nephew)

आयुष धींगरा

भांजी (Niece)

महक धींगरा

मेरिटल स्टेट्स
(Relationship Status)

मेरिड

पत्नी (Wife)

अनुष्का शर्मा
कोहली

विराट कोहली का लुक (LOOKS OF VIRAT KOHLI)

विराट एक बहुत ही सीधेसाधे से व्यक्ति जो समय के साथ क्रिकेट मे इतने आगे बढ़ गये, कि आज इनका जीवन पूरी तरह से बदल सा गया. समय के साथ इसके लुक मे भी बहुत परिवर्तन आया, जिसके लाखों लोग दीवाने है. इनकी संक्षिप्त जानकारी इस प्रकार है

रंग (Color)

गोरा

आखों का
रंग (Eye Color)

हल्का भूरा

बालों का
रंग (Hair Color)

काला

लम्बाई (Height)

5 फीट 9 इंच

वजन (Weight)

72 किलोग्राम

विराट कोहली की शिक्षा तथा निजी जानकारी
(Education and Personal Information of Virat Kohli)

इनकी प्रारम्भिक शिक्षा विशाल भारती पब्लिक स्कूल, दिल्ली से हुई थी. इनका विशेष ध्यान क्रिकेट पर था, जिसके चलते मात्र आठनौ साल की उम्र मे इनके पिता ने इनको क्रिकेट क्लब मे दाखिला दिला दिया, जिससे यह सही तरीके से क्रिकेट सीख सके. जिस स्कूल मे इनकी प्रारम्भिक शिक्षा चल रही थी, वहा सिर्फ और सिर्फ शिक्षा पर ध्यान दिया जाता था, खेल का प्रशिक्षण नही दिया जाता था. तब इनके पिता ने इनकी स्कूल बदलने की सोची तथा ऐसी स्कूल मे दाखिला दिलाया जहा पर शिक्षा तथा खेल दोनों पर ध्यान दिया जाता है व कक्षा नवी से इनको सेविअर कॉन्वेंट सीनीयर सेकेंडरी स्कूल,पश्चिम विहार, दिल्ली मे दाखिला दिला दिया. खेल मे रूचि होने के कारण इन्होंने मात्र बारहवीं तक शिक्षा हासिल की तथा पूरी तरह से क्रिकेट पर मेहनत करी. इन्होंने राज कुमार शर्मा से दिल्ली क्रिकेट एकेडमी मे क्रिकेट सिखा तथा सुमित डोंगरा नाम की एकेडमी मे पहला मैच खेला

विराट कोहली का करियर (VIRAT KOHLI career history)

प्रारंभिक
करियर

विराट क्रिकेट की दुनिया के बहुत ही बड़े खिलाड़ी साबित हुये है. यह एक मिडिल ऑर्डर बेट्समेन है, जिससे यह आराम से बेटिंग कर पाते है इसी के साथ यह राईट आर्म्स के बोलर भी है. सन् दो हजार दो मे इन्होंने अंडर फिफ्टीन खेला था. इसके बाद सन् दो हजार चार मे अंडर सेवेनटीन मे इनका चयन हुआ, दिनों दिन इनके खेल के तरीके मे हुए बदलाव से सन् दो हजार छ: मे फर्स्ट क्लास डिबेट के लिये खेले तथा दो हजार आठ मे, यह अंडर नाइनटीन के लिये चुने गये. इनका पहला अंडर
नाइनटीन विश्वकप मैच मलेशिया
मे हुआ तथा इस मैच मे इंडिया की जीत हुई. यहाँ से इनके करियर ने एक अलग मोड ले लिया था. इसके बाद इनका प्रदर्शन देखकर इनका चयन वन डे इंटरनेशनल के लिए हुआ. इन्होंने यह मैच मात्र उन्नीस साल की उम्र मे श्रीलंका के खिलाफ खेला. यह उनके लिये बड़ी गर्व की बात थी कि इतनी जल्दी उनके एक के बाद मैच मे सिलेक्शन होते गये तथा सन् दो हजार ग्यारह मे वर्ल्ड कप खेलने का मौका मिला तथा उसमे भी इंडिया की जीत हुई. इसी के साथ सन् दो हजार ग्यारह मे इन्होंने टेस्ट मैच खेलना शुरू किये और टेस्ट मैच मे अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिया. सन् दो हजार तेरह मे इन्होंने ओडीआई मे शतक बना कर खुद को साबित कर दिखाया. इनके बाद टवेंटीटवेंटी मैच खेल कर उसमे भी लगातार सफल हुए तथा सन् दो हजार चौदह तथा सोलह मे दो बार मेंन ऑफ द मैच का ख़िताब जीता. इसी के साथ इन्होंने वर्ष चौदह से सत्रह तक लगातार एक सामान खेल कर भारत की जीत दर्ज कराई, इतने उम्दा प्रदर्शन के बाद इनकी गिनती सबसे अच्छे बल्लेबाजों मे होने लगी.  

वन डे इंटरनेशनल (ओडीआई) करियर (One Day career)

इनके ओडीआई
के मैच
से संबंधित
जानकारियाँ इस
प्रकार है

·
सन् दो हजार ग्यारह मे टेस्ट मैच मे जगह बनाने के बाद ओडीआई मे छठवे स्थान पर बेटिंग कर शुरू की तथा लगातार दो मैच हार गये लेकिन उसके बाद के मैच में इन्होंने एक सौ सोलह रन की शतक बनाई. यह वह मैच तो भारत को नही जीता पाये, पर शतक बनाने वाले एक मात्र भारतीय क्रिकेटर बने.

·
इसके बाद कॉमनवेल्थ बैंक ट्राएंगुलर सीरीज़ मे ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ सात मैच मे से दो मे जीत हासिल की, एक मैच टाय हो गया तथा चार मैच इंडिया हार गई. पर यहा फाइनल मे क्वालीफाई करने के एक और मैच जों कि श्रीलंका के खिलाफ खेल कर बोनस हासिल करना था, उसमे तीन सौ इक्कीस रन का टारगेट था, जिसमे से एक सौ तैतीस रन इन्होंने बना कर भारत की जीत दर्ज कराई तथा मैन ऑफ दी मैच का ख़िताब जीता. इस मैच मे मजेदार बात यह थी कि लाथिस मलिंगा जैसे खिलाड़ी ने एक ओवर मे चौबीस रन बनाये पर इनकी टीम जीत हासिल नही कर पाई.

·
इनके अच्छे प्रदर्शन को देख कर सन् दो हजार बारह मे इनको एशिया कप के लिये वाइसकैप्टन चुना गया तथा कहा गया कि इसी तरह यह खेलते रहे तो भविष्य मे भारतीय टीम के कप्तान यही रहेंगे और वह इस बात पर खरे उतरे.

·
ग्यारहवीं ओडीआई मे इन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खेल कर एक सौ अड़तालीस गेंदों मे एक सौ तिरयासी रन बनाये जिसमे बावीस चौके एक छक्का लगा कर तीन सौ तीस रन का रिकॉर्ड भारत के खाते मे दर्ज कराया. यह एशिया कप के इतिहास का सबसे बड़ा रिकॉर्ड था, तथा इन्हें एक बार फिर इस मैच मे मैन ऑफ दी मैच का ख़िताब मिला.

इंडियन प्रिमीयर लीग (आईपीएल) मे करियर (Virat Kohli IPL career)

·
इन्होंने आईपीएल खेलने की शुरुवात सन् दो हजार आठ मे की थी. तब इनको राँयल चेलेंजर्स, बैंगलोर (आरसीबी) की टीम के लिये बीस लाख रूपये मे ख़रीदा गया था. इन्होंने तब तेरह मैचों मे एक सौ पैसठ रन बनाये थे तथा मात्र पंद्रह का एवरेज था.

·
सन् दो हजार नौ मे इन्होंने इनकी टीम को फाइनल तक पहुचाया, तब अनिल कुंबले ने इनके खेल की सरहना करी.यहाँ तक पहुच जाने के बाद भी अभी तक इंडियन टीम मे इनका नाम पर्मनेनट नही हुआ था.

·
सन् दो हजार दसग्यारह मे भी इन्होंने बहुत मेहनत की पर यह असफल रहे इनकी पहचान अभी तक बनी नहीं थी.

·
सन् दो हजार बारह मे इनको लगा कि यदि खुद को सर्वश्रेष्ठ साबित करना है, तो कुछ करना होगा यह इनके करियर का टर्निंग पॉइंट था, इनके बाद से इनके खेल मे और बदलाव आया. आखिरकार दो हजार तेरह मे इन्होंने कर दिखाया और सोलह मैचों मे 635 रन
तथा पैतालीस के एवरेज से खेला.

·
सन् दो हजार चौदह मे आईपीएल मे इनका प्रदर्शन निराशाजनक था, इन्होंने मात्र सताविस के एवरेज पर खेला. यहाँ एमएस धोंनी ने टेस्ट कप्तानी से रिटायरमेंट ली, तब धोनी की जगह पर इनको टेस्ट की कप्तानी सौपी गई यहाँ यह पूरी तरह से बदल गये. वह दूसरी टीमों के कप्तान की तरह मजबूत हुए तथा उस तरह से इंडियन टीम को संभाला सन् दो हजार पंद्रह मे ये पांच सौ रन का रिकॉर्ड तोड़ने मे कामयाब रहे.

·
सन् दो हजार सोलह तक यह एक मंजे हुए खिलाड़ी बन चुके थे. इन्होंने एशिया कप और टी-20 मे
भारत के लिये तथा आईपीएल मे आरसीबी के लिये बहुत अच्छे मैच खेले चार पारी मे सलंग जीत का परचम लहराया. दो हजार सत्रह मे कंधे मे चोट लग जाने की वजह से यह कुछ मैच नही खेल पाये. उसके बाद हालही मे सन् दो हजार अठारह मे इन्हें आईपीएल मे अठारह करोड़ मे ख़रीदा गया.

टी-20 इंटरनेशनलस मे करियर

इन्होंने टी-20 मे
एक के बाद रिकॉर्ड तोड़े पर कुछ मैच मे इनको विपरीत परिस्थितियों का भी सामना करना पड़ा . वेस्टइंडीज के खिलाफ सेमीफाइनल मे अकेले ने 89 बनाने
के बावजूद भारत को यह मैच नही जीता पाये. पर फिर धीरेधीरे टी-20 इंटरनेशनलस
तथा टी-20 वर्ल्डकप
मे अपना स्थान जमाया तथा बहुत ही अच्छा प्रदर्शन दिया.

टेस्ट मैच
का करियर Virat Kohli Test Match career

सन् दो हजार चौदह मे एम
एस धोनी को चोट लग जाने की वजह से यह कप्तान बने, इन्होंने पहली पारी मे 115 रन
बनाये. ये टेस्ट मे लगातार चार शतक बनाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने. दूसरी पारी मे तीन सौ चौसठ रन का टारगेट था जिसमे इन्होंने एक सौ पिनच्यानवे रन बनाये तथा तीन सौ पंद्रह ही रन पर पर यह मैच बहुत अच्छे से खेला गया था. इसी तरह जब से इनको टेस्ट मैच की कप्तानी दी, तब से आज तक इन्होंने बहुत अच्छा खेला तथा अपनी कप्तानी को पूरी तरह निभाया.

विराट कोहली की पसंद और नापसंद
(Likes or Dislikes of Virat Kohli)                                                                               

विराट आज के समय के चहेते बल्लेबाजों में से एक है इनके चाहने वालोँ की संख्या किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं है. इनकें बारे में कहाँ जाता है कि इन्हें पंजाबी खाना बहुत पसंद है परंतु ये अपनी फिटनेस को लेकर भी काफी सचेत रहतें है. इसके लिए ये पीने के पानी से लेकर फिटनेस ट्रेनिंग सब बातोँ का ध्यान बखूबी रखते है. ये भारतीय क्रिकेट टीम के फिट खिलाड़ीयों में से एक है, इनकी पसंद नापसंद इस प्रकार है:

पसंदीदा खाना
 (Favorite
Food)

सोलमन, सुशी,
लंप चोप्स

पसंदीदा  स्टेडियम (Favorite
Stadium )

एडेलाईड ओवल,
ऑस्ट्रेलिया(Adelaide
oval,Australia)

पसंदीदा फिल्म
(Other FavoriteFilm)

बोर्डर, जों
जीता वो ही सिकंदर

पसंदीदा क्रिकेट(Favorite Cricketers)

सचिन तेंदुलकर,
क्रिस गेल

जर्सी नंबर
(Jersery Number)

18 (इंडिया)

18 (आईपीएल)

विराट कोहली को मिलने वाले अवार्ड की लिस्ट (Virat Kohli’s Award list)

विराट ने बहुत ही कम उम्र में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर अपार सफलता हासिल की है. इन्होंने अपने मैचों में कई रिकार्ड्स बनाकर अपना व अपने परिवार का नाम रोशन किया है. इन्हें खेल में इनके उम्दा प्रदर्शन के चलतें कई अवार्ड्स से सम्मानित किया गया है, उन्हीं में से कुछ इस प्रकार है.

1.

2012

पीपुल चॉइस
अवार्ड फॉर फेवरेट क्रिकेटर

2.

2012

आईसीसी ओडीआई
प्लयेर ऑफ दी इयर
अवार्ड

3.

2013

अर्जुन अवार्ड
फॉर क्रिकेट

4.

2017

सीएनएन-आईबीएन
इंडियन ऑफ दी इयर

5.

2017

पद्मश्री अवार्ड

6.

2018

सर गर्फिएल्ड
सोबर्स ट्राफी

 विराट कोहली के अफेयर्स और शादी
(Affairs and Marriage of VIRAT KOHLI)

शादी से पहले इनके जीवन मे कई लड़किया आई तथा उनके साथ इनका नाम जोड़ा गया जिसमे,

·
सराहजाने दिससबसे पहली बार इनका नाम सराह जाने के साथ जोड़ा गया. यह मिस इंडिया रह चुकी थी तथा बॉलीवुड मे, बतौर एक्ट्रेस काम कर रही थी. इनका और सराह का काफी लंबे समय तक अफेयर रहा. सन् हजार ग्यारह मे वर्ल्डकप के दौरान यह विराट के मैच देखने भी गई थी. पर बाद में इनका रिलेशन चल नहीं सका.    

·
संजनाइनका नाम अब संजना के साथ जोड़ा गया, जोकि एक मॉडल थी. इन दोनों ने इसे मात्र अफवाह बताई और कहा हम बहुत अच्छे दोस्त है उससे ज्यादा कुछ नही.

·
तमन्ना भाटियायह एक एक्ट्रेस है इन दोनों ने एक विज्ञापन मे साथ काम किया था उसके बाद से इनकी दोस्ती काफी गहरी हो गई तथा इन दोनों की डेटिंग की खबरे भी सामने आई पर यह रिलेशनशिप ज्यादा नही चली.

·
इजाबेल लिइटयह एक ब्राजील मॉडल और एक्ट्रेस है यह दोनों किसी बिजनेस मिटींग मे मिले थे. जब इजाबेल इंडिया आई थी तथा किसी काम से लगभग एक साल से ज्यादा वो यही इंडिया मे रही उस दौरान इनका मिलनाजुलना बढ़ा तथा इनकी डेटिंग की खबरें सामने आई पर यह अफेयर ज्यादा नही चला.

उर्फी जावेद की जीवनी 

विराट कोहली की शादी (Virat Kohli’s Marriage)

अनुष्का शर्मा एक बॉलीवुड एक्ट्रेस है. विराट और अनुष्का ने सन् दो हजार तेरह मे एक ऐड कंपनी के लिये साथ काम किया था, यह इन दोनों की पहली मुलाकात थी. उसके बाद इनकी दोस्ती हुई तथा यह दोस्ती गहरी हुई, जिसके चलते इनकी डेटिंग की खबरे सामने आई, तथा अनुष्का अपने बहुत व्यस्त शेडूल मे भी इनका मैच देखने जाती थी. यह एक दूसरे से सही मायने मे बहुत प्यार करते थे पर बीच मे कुछ विवाद भी हुए पर यह दोनों बहुत से विवादों के बाद भी एक हुए. दिसम्बर,2017 मे विराट और अनुष्का, इटली में विवाह के बंधन मे
बंध गये. 

विराट कोहली की आय
(Income of Virat Kohli)

यह भारतीय क्रिकेट टीम के काफी महंगे क्रिकेटर है इनकी हर मैच की इनकम लाखों करोड़ो मे है. इसके अलावा भी इनके आय के कई और स्त्रोत है. इनकी आय कि कुछ जानकारी निचे टेबल में एड की गई है 

1.

वन डे
मैच से आय

लगभग 4 लाख
रुपये

2.

टी-20 मैच
से आय

लगभग 3 लाख
रूपये

3.

टेस्ट मैच
से आय

लगभग 15 लाख
रुपये

4.

आईपीएल आक्शन
से सन् 2018 मे

लगभग 17 
करोड़

5.

रिट्रेनरशीप की
फीस

लगभग 7 करोड़
रूपये पर इयर

भारत की पहली महिला मजिस्ट्रेट की जीवनी

विराट कोहली के जीवन की दिलचस्प बाते (Interesting Facts of VIRAT KOHLI’S Life) –

इनके जीवन की बहुत अच्छी और दिलचस्प बातें है जिसमे इनके जीवन के कई तथ्य जुड़े है जैसे

·
सन् 2006 मे
जब गंभीर बीमारी से इनके पिता की मृत्यु हुई थी, तब इन्होंने सब भूल कर रनजी सीरीज मे कर्नाटक के खिलाफ मैच खेलने का फैसला लिया, जों इनके लिये बहुत मुश्किल था. इसमें इन्होंने अपनी टीम के लिये 90 रन
बनाये.

·
पूरे वर्ल्ड मे मात्र आठ क्रिकेटरों ने 20 ओडीआई
मे शतक बनाई है उन आठ मे यह भी आते है. यह 20 ओडीआई
मे शतक लगाने वाले सबसे तेज क्रिकेटर है इनके पहले सचिन तेंदुलकर का नाम था.

·
ये सचिन, सौरव और एमएस धोनी के बाद ओडीआई मे तीन साल मे लगातार एक हजार रन से अधिक बनाने वाले चौथे क्रिकेटर बने.

·
यह 1000, 3000, 4000 तथा 5000 रन का रिकार्ड बनाने वाले सबसे तेज भारतीय क्रिकेटर है. इसी के साथ ये रिचर्ड के साथ साझा करते हुए 5000 रन
बनाने वाले सबसे तेज इंटरनेशनल क्रिकेटरों मे से एक है.

  • न्यूज़ीलैण्ड के
    पूर्व कप्तान
    ने इनकी
    तारीफ मे
    कहा था
    कि, “ कोहली
    एक ऐसे
    खिलाड़ी है
    जों राहुल द्रविड़ की तीव्रता
    वीरेंद्र सहवाग की
    उम्मीदों, तथा
    सचिन की
    सीमा के
    भी परे
    हैइन
    सबकी उम्मीदों
    को पूरा
    करेंगे और
    आज उन्होंने
    यह कर
    दिखाया.

·
ये अपने हाथ पर टेटू बनवाने वाले कुछ भारतीय खिलाडियों मे से एक है तथा इन्होंने गोल्डन ड्रेगन का बहुत ही अच्छा और स्पष्ट टेटू बनवाया है.

·
इनको पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना बहुत पसंद है. मैदान पर यह एक तीव्र खिलाड़ी के रूप मे आकर भारत का नेतृत्व करते है.

·
यह पढ़ने मे बहुत होशियार थे, इनके शिक्षक भी यह बात बोलते थे . इनको हिस्ट्री और मेथ्स मे बहुत दिलचस्पी थी.

·
यह अपने फ्री समय मे क्रिकेट के हाईलाइट्स के वीडियो देखते थे. इनका खुदका दिल्ली मे एक रेस्टोरेंट है जिसका नाम नूएवा है यह मांसाहारी खाने का शौक रखते है.

विराट कोहली के रिकॉर्ड
(Records of Virat Kohli)

यहाँ हम इस टेबल मे इनके करियर के कुछ रिकार्डस् बता रहे है जिन्हें क्रिकेट प्रेमी बारबार पढ़ना पसंद करते है. वह इस प्रकार है– 

1.

सन् 2011 मे
वर्ल्ड कप मे सेंचुरी
बनाई थी.

2.

मात्र बावीस
साल मे 2 ओडीआई मे सौ रन
बनाने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी थे.

3.

ओडीआई क्रिकेट
मे 1000,3000,4000, और 5000 रन बनाने वाले
पहले भारतीय खिलाड़ी थे.

4.

2013 मे जयपुर
मे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बावन
रनों मे सेंचुरी बनाई
थी.

5

ओडीआई मे
7500 रन बनाने वाले सबसे जल्दी भारतीय क्रिकेटर थे.

विराट कोहली के विवाद (Controversy of Virat Kohli)

विवाद जों कि हर किसी कि जिंदगी मे होते है उनमे से कुछ जानेअनजाने मे होते है जिनका किसी को अंदाजा नही होता है. ठीक उसी तरह जब क्रिकेट के करियर मे इनकी शुरुआत हुई थी तब इनको भी नही पता था कहा कब कैसे रहना और बोलना होता है तब इनसे से भी कई भूल हुई है जैसे

मैदान मे
ऊँगली दिखना

इन्होंने मैच के शुरुवाती दिनों मे बीच की ऊँगली दिखा कर मैदान मे बैठी जनता की तरफ इशारा किया. यह क्रिकेट
के मुख्य नियम के
खिलाफ तथा अपमानजनक था जिसकी भरपाई इनको करनी पड़ी और अपने मैच शुल्क का पचास प्रतिशत इनको जुर्माने के रूप में भरना पड़ा.

बीसीसीआई के नियम का उलंघन

इनका और अनुष्का शर्मा का अफेयर बहुत प्रसिद्ध था, जिसके चलते इन्होंने मैच के दौरान उनसे चैटिंग की थी, जों कि नियम के विरुद्ध है. इसमे इनको सिर्फ समझाइश दे कर छोड़ दिया गया.

पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार

सन् 2015 मे
इनका और अनुष्का शर्मा के अफेयर के बारे मे एक पत्रकार ने अपने पेपर मे न्यूज़ छाप दी जों इनको अच्छी नही लगी. और इन्होंने उस पत्रकार को गुस्से मे बहुत बुराभला बोला, जिसके लिये इनको बाद मे उनसे माफी मांगनी पड़ी.

इसके अलावा कई विवाद हुए स्मिथ तथा कोहली का विवादगौतम गंभीर से विवाद तथा
इसके अलावा भी इनके अब तक के करियर में कई छोटेछोटे विवाद हुये है.

ये भी पढ़े

महेंद्र सिंह धोनी का जीवन परिचय

रोहित शर्मा का जीवन परिचय

 

By Neha