Flipkart ka malik kaun hai फ्लिपकार्ट का मालिक कौन
है

Flipkart history in Hindi
फ्लिपकार्ट का मालिक का जीवन परिचय

Flipkart flipkart kis desh ki company hai

Flipkart का नाम भारत में अकसर लोग जानते हैं Amazon के बाद ये भारत की दूसरी सबसे बड़ी E-commerce कंपनी है Amazon के मालिक का नाम काफी
लोग
जानते हैं लेकिन फ्लिपकार्ट का मालिक कौन है? ये किस देश की कंपनी हैं इसके बारे
में कम लोग जानते हैं और
अधिकतर लोगों को तो पता भी नहीं है कि Flipkart फ्लिपकार्ट को किसने बनाया और
इसका मालिक कौन है?

आजकल अक्सर लोग भारत में भी ऑनलाइन शॉपिंग Online
Shopping
करते हैं कपड़े हो या फिर कोई इलेक्ट्रॉनिक सामान आज हम कोई भी समान सिर्फ एक क्लिक से अपने घर के दरवाज़े पर मंगवा सकते हैं और ये सब केवल ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट के वजह से ही संभव हो पाया हैं Flipkart
भी ऐसा ही एक ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी हैं जहां से लोग अपने पसंद के समान आसानी से मंगवा सकते हैं

फ्लिपकार्ट क्या है?
What is Flipkart

Flipkart भारत की सबसे बड़ी कॉमर्स (E-commerce) कंपनी हैं जो अपने ग्राहक को सबसे अच्छी ऑनलाइन सर्विस प्रदान करती हैं

फ्लिपकार्ट के आने के बाद भारत में ऑनलाइन शॉपिंग की दौर शुरू हुई फ्लिपकार्ट ने शॉपिंग को बहुत ही आसान बना दिया जहां पहले कोई भी समान लेने के लिए दुकान पर जानना पड़ता था

लेकिन आज केवल एक क्लिक से किसी भी समान को अपने घर के दरवाज़े पर मंगा सकते हैं Flipkart की शुरुआती दिनों में इसमें केवल किताब बेची जाती थी लेकिन समय के साथ साथ अब इस पर कई तरह की चीजें भी बेची जाती है

किताब बेचने के साथ साथ फ्लिपकार्ट Digiflip के नाम से कंप्यूटर, कंप्यूटर बैग, हेडफ़ोन, पेनड्राइव जैसी चीजें भी बेचा करते थे flipkart ने एक साल के अंदर ही अपनी ग्राहकों की संख्या बहुत अधिक बढ़ा ली एक साल के अंदर flipkart में प्रतिदिन 200 किताब के ऑर्डर आने लगें

आज फ्लिपकार्ट में बुक, कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक समान के साथ घर के हर समान भी बेचे जाते हैं समान बेचने के साथ साथ फ्लिपकार्ट में ऑनलाइन मूवी बुकिंग ऑनलाइन टिकट बुकिंग भी होती हैं साथ ही साथ फ्लिपकार्ट में आज क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेटबैंकिंग कैश ऑन डिलीवरी जैसी सुविधा भी मिलने लगी है

फ्लिपकार्ट की
स्थापना किसने और कब की?

Flipkart कंपनी की स्थापना सचिन बंसल और बिनी बंसल के द्वारा अक्टूबर 2007 में हुई थी इन दोनों दोस्तों ने साथ में मिलकर भारत के दिल्ली शहर में
flipkart
की शुरूआत की थी इन दोनों ने केवल 10,000 रूपये के साथ इस कंपनी की शुरूआत की थी जो कि आज 5
बिलियन से ज्यादा इनकम बना रही है

फ्लिपकार्ट कंपनी का
मालिक कौन है?

Flipkart के
मालिकसचिन बंसलऔरबिनी बंसलहैं. ये और कोई और नहीं बल्कि
flipkart
के फाउंडर भी हैं जो की हैंसचिन बंसलऔरबिनी बंसलहैं. इन दोनों दोस्तों ने साथ में मिलकल इतने बड़े ऑनलाइन कॉमर्स वेबसाइट की नीव रखी और आज तक इस कंपनी को संभाल रहे हैं

सचिन बंसल और बिनी बंसल दोनों IIT के स्टूडेंट थे दोनों ने अपनी पढ़ाई पूरी करके Amazon कंपनी में काम करना शुरू किया जहां से उन्होंने ये सीखा की अमेज़न जैसी इतनी बड़ी ऑनलाइन कॉमर्स वेबसाइट काम कैसे करता हैं

कॉमर्स कंपनी के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद दोनों ने खुद की अपनी कॉमर्स वेबसाइट शुरू करने की सोची क्योंकि उस समय इंडिया में ऐसी कोई वेबसाइट नहीं थी जो लोगो को ऑनलाइन शॉपिंग की सर्विस दे

वैसे तो सचिन बंसल और बिनी बंसल flipkart के मालिक है लेकिन कुछ समय पहले अमेरिका के रिटेलर कंपनी वालमार्ट ने Flipkart के 77% शेयर को $16 बिलियन देकर खरीद लिया वालमार्ट ने flipkart को खरीद कर अपने बिजनेस को भी काफी बढ़ाया जिससे की flipkart की तरक्की तो हुई ही साथ ही वालमार्ट का बिजनेस में भी काफी रफ्तार आया

फ्लिपकार्ट की शुरुआत
कैसे हुआ?

Flipkart जो कि एक बहुत बड़ी ऑनलाइन मेगास्टोर हैं इसकी शुरुआत
Flipkart online service store private limited
के नाम से सचिन बंसल और बिनी
बंसल के द्वारा 2007 में किया गया
था

और देखते ही देखते Flipkart ने अपना नेटवर्क पूरे भारत में फैला दिया 2020 के आंकड़े के अनुसार Flipkart भारत के कॉमर्स इंडस्ट्री का 40% का मालिक हैं Flipkart की शुरुआत दोनों दोस्तों ने बहुत ही कम रूपये और 2 कंप्यूटर के साथ की जो अब एक बहुत बड़ी कंपनी बन चुकी है

फ्लिपकार्ट के सीईओ कौन
है? Who is Flipkart SEO

जब फ्लिपकार्ट की शुरुआत हुई थी तब फ्लिपकार्ट के CEO सचिन बंसल थे और वे काफी लंबे समय तक फ्लिपकार्ट के CEO बने रहे उनके बाद उनके मित्र बिनी बंसल flipkart के दूसरे CEO बने साथ ही वे फ्लिपकार्ट के एक्जीक्यूटिव चेयरमैन भी थे साल 2018 में Flipkart का CEO कल्याण कृष्णामूर्ति को बनाया गया जो कि अभी भी Flipkart के CEO पद पर सवार हैं

फ्लिपकार्ट कहाँ की
कंपनी है?

Flipkart को शुरू करने वाले व्यक्ति भारत के रहने वाले हैं साथ ही उन्होंने Flipkart की शुरुआत भी भारत के दिल्ली से किया इसीलिए ये कहा जा सकता हैं कि Flipkart
एक भारतीय कंपनी हैं इतना ही नहीं इस कंपनी के मुख्य कार्यालय भी भारत में ही हैं

फ्लिपकार्ट का मुख्य
कार्यालय कहाँ है? Where is head office of Flipkart

Flipkart एक भारतीय कंपनी अब तो आप ये जान ही चुके होंगे चलिए अब जान लेते हैं कि इसके मुख्य कार्यालय कहां हैं बहुत से लोगों को ये गलतफेमी थी कि फ्लिपकार्ट का मुख्य कार्यालय किसी दूसरे देश में है

लेकिन ये बिल्कुल गलत है Flipkart
कंपनी का मुख्य कार्यालय कर्नाटक राज्य के बैंगलोर में है अपने बिजनेस को और फैलाने के लिए flipkart ने 2009 में अपना कार्यालय दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में भी खोल लिया अपने बिजनेस का विस्तार विदेशों तक पहुंचाने के लिए flipkart ने अपना एक और मुख्य कार्यालय सिंगापुर में खोल लिया है

 

By Neha