Abdul Bari Siddiqui Biography in hindi | Abdul Bari Siddiqui Jivani
Abdul Bari Siddiqui Jivani अब्दुल बारी सिद्दीकी का जन्म और राजनीति करियर
अब्दुल
बारी सिद्दीकी शुरूआती में कर्पूरी ठाकुर सरकार में मंत्री रहे थे अब लालू के सबसे
भरोसेमंद नेता हैं।
Abdul
Bari Siddiqui अब्दुल बारी सिद्दीकी का जन्म 23
दिसंबर 1953 को बिहार के दरभंगा जिला में हुआ था।
साल
1977 में अपना पहला चुनाव बहेड़ा विधानसभा
निर्वाचन क्षेत्र से जीतने के बाद अब्दुल बारी सिद्दीकी को कर्पूरी ठाकुर की सरकार में
संसदीय कार्यमंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई थी हालांकि इसके बाद लगातार तीन चुनावों
में अब्दुल बारी सिद्दीकी को हार का सामना करना पड़ा था।
बिहार
की राजनीति में Abdul Bari Siddiqui अब्दुल बारी सिद्दीकी का बड़ा नाम है। वह
अभी तक लोकसभा चुनाव नहीं जीत सके लेकिन सात बार बिहार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं और 80 के दशक से अलग-अल सरकारों में मंत्री
पद भी संभाल चके हैं।
अब्दुल बारी सिद्दीकी ने अपना राजनीति करियर
का शुरुवात कैसे किया?
Abdul Bari Siddiqui अब्दुल बारी सिद्दीकी ने
अपना राजनीतिक करियर की शुरुआत JP जय प्रकाश
नारायण के सानिध्य में किया। कहा जाता है कि वह JP जय प्रकाश नारायण के सबसे चहेते शिष्यों में से एक थे पहली बार उन्होंने
साल 1977 में जनता पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर दरभंगा की बहेड़ा सीट से विधानसभा
चुनाव जीता था। इस चुनाव में सिद्दीकी ने कांग्रेस को हराया था।
अब्दुल
बारी सिद्दीकी अपना पहला चुनाव कहाँ से जीता था?
Abdul Bari Siddiqui अब्दुल
बारी सिद्दीकी ने 1977 में पहली बार बहेड़ा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र
से
चुनाव जीता था।
अब्दुल बारी सिद्दीकी की उपलब्धि Achievement
of Abdul Bari Siddiqui
अपना
पहला ही विधानसभा चुनाव जीतने के बाद सिद्दीकी को कर्पूरी ठाकुर की सरकार में
संसदीय कार्यमंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई थी हालांकि इसके बाद 1980 से लेकर 1990
तक लगातार तीन चुनावों में सिद्दीकी को हार का सामना करना पड़ा. फिर उन्हें 1992 में
विधान परिषद सदस्य बनाया गया
इसके
बाद से सिद्दीकी लगातार विधानसभा चुनाव जीतते रहे और 2010 आरजेडी की तरफ से नेता प्रतिपक्ष
का पद संभाला साल 2015 की महागठबंधन सरकार में सिद्दीकी को बिहार का वित्त मंत्री बनाया
गया था
सबसे बढ़िया हेल्थ इंश्योरेंस के बारे में जानकारी
लालू
यादव के कहने पर अब्दुल बारी सिद्दीकी ने 2009 और 2014 में मधुबनी लोकसभा सीट से चुनाव
लड़ा था लेकिन दोनों बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा साल 2019 में अब्दुल बारी सिद्दीकी
ने दरभंगा से लोकसभा चुनाव लड़ा लेकिन यहाँ भी BJP बीजेपी के गोपालजी ठाकुर ने उन्हें हरा दिया।
Abdul Bari Siddiqui अब्दुल बारी सिद्दीकी किस पार्टी के
नेता हैं
अब्दुल
बारी सिद्दीकी RJD Rashtriya Janata
Dal राष्ट्रीय जनता दल पार्टी के नेता है उनका चुनाव चिन्ह लालटेन छाप है।
अब्दुल बारी सिद्दीकी 2020 में किस विधानसभा सीट से चुनाव
लड़ा था?
अब्दुल
बारी सिद्दीकी 2020 में केवटी विधानसभा
सीट से चुनाव लड़ा था लेकिन इस चुनाव में उनको BJP बीजेपी के उम्मीदवार Murari Mohan Jha मुरारी मोहन झा ने इन्हें
लगभग 5000 वोटों से हरा दिया।
2020
के चुनाव में अब्दुल बारी सिद्दीकी द्वारा दिया गया बयान
अब्दुल
बारी सिद्दीकी ने चुनाव से पहले PM
Narendra Modi पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान दिया था। अब्दुल्ल बारी
सिद्दीकी ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि नरेंद्र मोदी को लग ही नहीं रहा है कि
वो एक राज्य के दंगाई सीएम नहीं देश के प्रधानमंत्री हैं।
ये भी पढ़े
गोपाल जी ठाकुर सांसद का जीवन परिचय