जागृति अवस्थी का जीवन परिचय Jagrati Awasthi UPSC
Topper biography in hindi

जागृति अवस्थी जीवन परिचय UPSC Topper IAS
Jagrati Awasthi | Age, Education, career, family, biography in hindi




यूपीएससी में पूरे देश में अपना नाम रोशन करने वाली जागृति अवस्थी मध्यप्रदेश की रहने वाली यूपीएससी के टॉपर का पूरे देश भर में चर्चा होता है जहाँ
बिहार के शुभम कुमार ने सिवल सर्विसेज़ 2020 के परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त
किया है तो वही मध्यप्रदेश की Jagrati Awasthi ने देश में द्वितीय स्थान
प्राप्त किया है। IAS Jagrati Awasthi UPSC Topper को यह सफलता 2nd Attempt में
मिली।

Jagrati-Awasthi-UPSC-Topper-biography


जागृति अवस्थी ने बीटेक
किया हुआ है और बीटेक के बाद उनकी जॉब भी लग गई लेकिन सिवल सर्विसेज़ examination
(CSE) फर्स्ट Attempt clear ना हो पाने की वजह से उन्होंने यह फैसला किया की UPSC
की तैयारी के लिए जॉब को छोड़ देंगी। और फिर सिवल सर्विसेज़ इग्ज़ैम की तैयारी
में लग गई। और जमकर मेहनत किया जिसका परिणाम हमारे सामने है। तो चलिए जानते है IAS
Jagrati Awasthi UPSC Topper के जीवन परिचय को ।


जागृति अवस्थी का परिवार
IAS Jagrati Awasthi family

IAS Jagrati Awasthi मध्य प्रदेश के फतेहपुर की
रहने वाली है। उनके पिता भोपाल मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर है जिनका नाम डॉ. सुरेश
चंद्र अवस्थी है। उनकी माता मधुलता अवस्थी भी एक शिक्षिका रह चुकी है। जागृति
अवस्थी का एक भाई भी जिनका नाम सुयश अवस्थी है। 

पूरा नाम (Full name)
– जागृति अवस्थी 

पिता का नाम (Father’s
name) – डॉ. सुरेश चंद्र अवस्थी 

माता का नाम (Mother’s
name) – मधुलता अवस्थी 

भाई का नाम (Brother’s
name) – सुयश अवस्थी
 

जागृति अवस्थी की शिक्षा IAS Jagraiti Awasthi Education

जागृति अवस्थी ने अपने
10 वीं और 12वीं की पढ़ाई महर्षि विध्या मंदिर विध्यालय से की। तथा उन्होंने B Tech
मौलाना आजाद नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी (MANIT), भोपाल से किया। 

Jagraiti Awasthi Age (जागृति अवस्थी की उम्र)

जागृति अवस्थी की उम्र
(Age) अभी 24 वर्ष है। 

जन्म-तिथि (Date of
Birth) -1997 में 

उम्र (Age) – 24 वर्ष 

IAS Jagrati Awasthi Career (जागृति अवस्थी का करिअर

जागृति अवस्थी ने बीटेक
करने के बाद GATE का examination दिया और उसे क्लेयर करने के बाद उनकी जॉब भारत
हेवी एलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) में लग गई। लेकिन उनका तो सपना था IAS बनना तो
उन्होंने जॉब करते हुए CSE में अपना first attempt दिया पर clear नहीं हो पाया तो
उन्होंने फिर जॉब छोड़कर पढ़ाई करने की सोची और जॉब को छोड़ दिया और दूसरे प्रयास में
अपने जीत के परचम को पूरे देश में लहरा दिया।

जागृति बचपन से ही
पढ़ाई-लिखाई में काफी तेज थी। इनके पढ़ाई में रुचि को देखते हुए परिवार ने इनको काफी
सपोर्ट किया। यूपीएससी की परीक्षा पास करने से पहले 2017 में मौलाना आजाद नेशनल
इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री
हासिल की है।

बीटेक करने के बाद
इन्होंने भोपाल में भेल में इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के रूप में काम करने लगी। लेकिन
इनके मन में तो कुछ और करने की चाहत थी। काम करने के दौरान इनको एहसास हुआ कि मैं
इस काम के लिए नहीं बनी हूँ। मैं लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को दूर करने के
लिए बनी हूँ। अपने इसी सोच के साथ जागृति ने भेल की नौकरी छोड़ सिविल सर्विस की
तैयारी करने लगे। एक बार यूपीएससी क्लियर करने का ऐसा जुनून सवार हुआ कि पूरे देश
में दूसरा और महिलाओं में पूरे भारत में टॉप करके इतिहास रच दिया। जागृति शुरू से
ही अपने लक्ष्य को लेकर काफी सजग रहती थी। वे हर काम में जी जान लगाकर मेहनत करती
थी। उन्हें अपनी मेहनत का बड़ा फल मिला है। UPSC का रिजल्ट जारी होने के बाद
से ही उन्हें बधाइयां मिलनी भी शुरू हो गई हैं

मध्यप्रदेश के
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इनको ट्वीट कर बधाई दी और कहा कि आपने हमारे
प्रदेश का नाम रोशन किया है। हम आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।

IAS
Jagrati Awasthi ‘s Strategy for clearing UPSC जागृति अवस्थी की स्ट्रैटिजी

Jagariti Awasthi UPSC Topper दूसरे अटेम्प्ट
में काफ़ी मेहनत किया। जैसे-जैसे exam नजदीक आता गया उन्होंने उतना ही ज्यादा पढ़ाई
करना शुरू कर दिया। सिवल
सर्विसेज़ exam को क्लेयर करने
के लिए उन्होंने 12 से
14 घंटे तक की पढ़ाई की और तब उन्हे यह सफलता प्राप्त हुई।
 

FAQ जागृति अवस्थी के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्न

Q: जागृति अवस्थी की उम्र क्या है?

जागृति अवस्थी की उम्र
अभी 24 वर्ष है। 

Q: क्या जागृति अवस्थी
ने CSE की तैयारी करने के लिए किसी कोचीन इंस्टिट्यूट को जॉइन किया था?

उन्होंने कोचीन
इंस्टिट्यूट को जॉइन तो किया था। लेकिन कोरोना की वजह से उन्हे दिल्ली से वापस आना
पडा और तब से उन्होंने सेल्फ स्टडी किया। 

 

 

 

By Neha