Maithili Thakur
Biography in Hindi | Maithili Thakur Jivani | 
मैथिली ठाकुर का जीवन परिचय

मैथिली ठाकुर की जीवनी, परिवार, जन्म, जाति और करियर | Maithili
Thakur Biography [Birth, Family, Caste and Career


Maithili Thakur Biography in Hindi | Maithili Thakur Jivani | मैथिली ठाकुर जीवनी

Maithili Thakur Jivani मैथिली ठाकुर का जीवन परिचय

मशहूर मैथिली ठाकुर का जन्म 25
जुलाई 2000
को बिहार के
बेनीपट्टी मधुबनी जिला बिहार में हुआ मैथिली ठाकुर बचपन से ही संगीत के वातावरण
में पली बड़ी हैं इनके पिता का नाम रमेश ठाकुर है जो संगीत के टीचर हैं और इनकी माता
का नाम पूजा ठाकुर हैं इनके परिवार में मैथिली के अलावा एक बड़ा भाई रिषभ ठाकुर व छोटा
भाई अयाची ठाकुर हैं मैथिली ठाकुर की प्रारंभिक शिक्षा बाल भवन इंटरनेशनल स्कूल से
पूरी हुई अभी मैथिली 21 साल की हैं और दिल्ली के कॉलेज आत्माराम सनातन धर्मं कॉलेज
से अपनी पढाई पूरी कर रही हैं शास्त्रीय संगीत, मिथिला और अन्य लोकभाषाओं की जानी-मानी
गायिका मैथिली ठाकुर देश की पहली शास्त्रीय गायक की टोली में शामिल हो गयी है. आकाशवाणी
ने मैथिली ठाकुर के साथ ऐसा अनुबंध किया हैं जिसके तहत मैथिली ठाकुर के द्वारा गाये
हुए शास्त्रीय संगीत को 99 साल तक प्रसारित किया जायेगा यह एक गर्व की बात है कि इतनी
कम उम्र की किसी भी गयिका से आकाशवाणी की ओर से आजतक ऐसा कोई अनुबंध नहीं हुआ था लेकिन
मैथिली ठाकुर को मिला है ये सौभाग्य

आदित्य नारायण सिंगर

मैथिली ठाकुर का पारिवारिक
विवरण Family Detail of Maithili Thakur

मैथिली ठाकुर के पिता रमेश ठाकुर संगीत के टीचर हैं और इनकी माता पूजा ठाकुर हैं इनके परिवार में मैथिली ठाकुर
के

अलावा एक बड़ा भाई रिषभ ठाकुर और छोटा भाई अयाची ठाकुर हैं मैथिली ठाकुर की प्रारंभिक शिक्षा बाल भवन इंटरनेशनल स्कूल से पूरी हुई

मैथिली ठाकुर की शिक्षा
| Maithili Thakur Education

स्कूल – बाल भवन इंटरनेशनल स्कूल, मधुबनी, बिहार,
भारत

कॉलेज – आत्माराम सनातन धर्मं कॉलेज

मैथिली
ठाकुर कैरियर अवार्ड्स और रियलिटी शो

मैथिली ठाकुर ने
पहली बार वर्ष 2011 में लिटिल चैंप्स
(Little Champs) का ऑडिशन दिया था परन्तु वह रिजेक्ट हो गई जिसके बाद कई शोज
के लिए ऑडिशन दिए पर टॉप 20 तक आकर रिजेक्ट हो जाती थी। इसी के चलते  इन्होने 6 बार रिजेक्शन का सामना भी किया फिर भी
हार नहीं मानी।

मैथिली ठाकुर Maithili Thakur वर्ष 2015 मे आई जीनियस यंग सिंगिंग स्टार सीजन 2 का खिताब जीता था। जिसके बाद इन्होने Indian Ideal Junior 2 में भी टॉप 20 में
जगह बनाई थी।

वर्ष 2017 में मैथिली ने Rising Star नामक सिंगिंग रियलिटी शो में चयन हुई थी उस शो में अपने अच्छे
प्रस्तुति के लिए इन्हें 94 प्रतिशत स्कोर प्राप्त हुए थे।

मैथिली ठाकुर एक भारतीय मैथिली गायिका हैं इन्होने अपना करियर भारतीय मनोरंजन
चैनल
Colors पे आने वाले एक रियलिटी शो राइजिंग स्टार से
शुरू किया जिसमे ये फर्स्ट रनरप बनी थी इन्हे लोग इनकी मधुर आवाज के लिए पहचानते हैं
और अब ये सोशल मीडिया पे भी बहुत छाई हुई है. ये क्लासिकल म्यूजिक में निपुण हैं और
मैथिली ने 2016 में अपनी पहली एल्बम निकाली जिसका नाम “या रब” है

मैथिली ठाकुर 5 बार दिल्ली राज्य की शास्त्रीय संगीत
प्रतियोगिता की विजेता रह चुकी हैं।

मैथिली ठाकुर के रोचक तथ्य | Maithili Thakur Facts

 मैथिली ठाकुर क्लासिकल म्यूजिक में पूरी तरह
से निपुण हैं

2016 में मैथिली ठाकुर ने अपनी पहली
एल्बम निकाली जिसका नाम “या रब
.

जिसके बाद कुछ लोगों ने आरोप लगाया की मैथिली के साथ गलत हुआ है विनर
मैथिली को होना चाहिए था. जिसके कारण बच्चों का रियलिटी शो बंद करने तक की बात उठाई
गयी.

इनका खुद का एक यूट्यूब चैनल भी है जिसका नाम मिथिला मिरर है।

आकाशवाणी ने मैथिली ठाकुर के साथ एक Agreement साइन किया है जिसमे मैथिली ठाकुर द्वारा जो संगीत गाया अजयेगा
उन्हें 99 वर्षों तक प्रसारित किया जायेगा

मैथिली
ठाकुर Maithili Thakur net worth

मैथिली ठाकुर की कमाई लगभग 1.5 लाख प्रति महीना है

ये भी पढ़े

स्वामी विवेकानन्द के बारे में पढ़े

पूनम मिश्रा सिंगर

By Neha