MBA Chai Wala Biography in Hindi | एमबीए चायवाला की जीवनी 

MBA Chai Wala Jivani एमबीए चायवाला की जीवनी 

MBA चायवाला  का जन्म मध्य प्रदेश के धार जिला में 14
जनवरी 1996
में हुआ। MBA चायवाला का असली नाम प्रफुल्ल बिल्लोरे
है।

mba-chai-wala-jeevni

MBA Chai wala Biography 

पूरा नाम

प्रफुल्ल बिल्लौर

प्रसिद्धि का कारण

एमबीए चायवाला की दुकान

जन्म तारीख

14 जनवरी 1996

धर्म (Religion)

हिंदू

जाति (Caste)

ब्राह्मण

वर्तमान उम्र (Age)

26 साल

राष्ट्रीयता

भारतीय

जन्म स्थान

धार,मध्यप्रदेश

वर्तमान निवास

अहमदाबाद,गुजरात,भारत

पढ़ाई

बीकॉम और एमबीए ड्रॉपआउट

प्रफुल्ल बचपन से पढ़ने में बहुत होशियार थे। उनके मातापिता को लगता था यह ज़रूर कुछ बड़ा करेंगे अपने जीवन में सरकारी कॉलेज से उन्होंने अपने बीकॉम की और वह साथसाथ एमबीए की तैयारी भी करने लगे थे। प्रफुल एमबीए करने के लिए अहमदाबाद गए, जहाँ वह एमबीए में एडमिशन पाने के लिए CAT Exam
की तैयारी कर रहे थे। तैयारी करने के लिए उन्होंने कठिन मेहनत की।

दोढाई साल तक उन्होंने खूब जोरशोर से MBA करने की कोशिश की लेकिन वह कामयाब नहीं हो सके। प्राइवेट कॉलेज से उन्हें MBA इसलिए नहीं करना था क्योंकि उसकी फीस बहुत ज्यादा थी और बाद में उसकी रिटर्न ऑफ़ इन्वेस्टमेंट भी काम थी। इतने दिन ऐसे रहने पर उन्होंने अहमदाबाद में मैकडॉनल्ड में नौकरी कर ली। यहां प्रफुल्ल को 37 रुपए प्रति घंटे की दर से पैसे मिलते थे और वह दिन में करीब 12 घंटे काम करते थे। इस तरह MBA चायवाला उर्फ़ प्रफुल्ल ने मैकडॉनल्ड में 3-4 महीने तक काम किया।

इंसान का जूनून उसे एक नया लक्ष्य दे ही देता है। अब कोई करना कुछ और चाहता है लेकिन वह नाम किसी और चीज़ में कमाता है। हम में से कितने लोग होंगे जो अपने लक्ष्य को पा चुके होंगे या पाने के लिए मेहनत किए जा रहे हैं। अगर आपकी मेहनत भी रंग नहीं ला रही तो आप इस ब्लॉग में जानेंगे कि कैसे एक लड़के ने अपने जीवन में जिसे वह पाना चाहता था उसका लक्ष्य तो कुछ और निकला। तो चलिए, आपको बताते हैं MBA चायवाला की कहानी विस्तार से।

प्रफुल्ल बिल्लौर की शिक्षा Prafull Billore Education and Early Life

यह बचपन से ही कुछ बड़ा करने के बारे में सोचते थे और इनका यह मानना था कि दूसरे की नौकरी करने से अच्छा है अपना खुद का छोटा मोटा काम चालू किया जाए और उसे ही इतनी शिद्दत के साथ किया जाए ताकि आगे चलकर के वह एक बड़ा मुकाम हासिल कर सके. यही वजह है कि प्रफुल्ल ने मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन यानी MBA की पढ़ाई करने के लिए इसमें एडमिशन लिया, जिसमें उनके परिवार ने भी इनका भरपूर साथ दिया। इन्होंने इस डिग्री को पाने के लिए गुजरात में अहमदाबाद के आईएएम इंस्टीट्यूट में एडमिशन लिया परंतु वह एमबीए की पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए, जिसके बाद वह काफी उदास उदास रहने लगे और ऐसे ही एक दिन उन्हें चाय पीते पीते यह ख्याल आयाकि क्यों ना चाय का ही बिजनेस चालू किया जाए।

एमबीए चायवाला की सफलता की कहानी MBA Chaiwala Success Story

प्रफुल्ल CAT एग्जाम की तैयारी कर रहे थे परंतु अथक मेहनत करने के बावजूद भी यह इस एग्जाम को पास करने में असफल हो गए। इसके बाद इन्होंने अपने पिताजी से कहा कि वह आगे पढ़ाई नहीं करना चाहते हैं। इसके बाद रह रह कर प्रफुल्ल के मन में अपना कोई बिजनेस चालू करने का ख्याल रहा था। बता दें कि इन्होंने सिर्फ ₹35 प्रति घंटे पर मैकडॉनल्ड में भी नौकरी की थी और जब उन्होंने अपनी युवा उम्र में भारत भ्रमण किया, तो इनके मन में चाय की एक दुकान खोलने का ख्याल आया और इस प्रकार इन्होंने अहमदाबाद में अपनी चाय की दुकान ओपन कर दी।

एमबीए चायवाला यूट्यूब चैनल MBA Chaiwala YouTube Channel

प्रफुल्ल ने
अपने यूट्यूब चैनल को साल 2021 में बनाया था और उन्होंने साल 19 मार्च के दिन अपने
यूट्यूब चैनल पर सबसे पहला वीडियो अपलोड किया था। देखा जाए तो मुख्य तौर पर यह
अपने यूट्यूब चैनल पर मोटिवेशन वाले सॉर्ट वीडियो, लाइफ टिप्स अपलोड करते हैं और
इनके वीडियो लोगों को काफी पसंद आते हैं। यही वजह है कि इनके यूट्यूब चैनल पर जल्द
ही 1 मिलियन सब्सक्राइबर की संख्या पूरी होने वाली है, जो इनके लिए काफी खुशी की
बात होगी। आप भी चाहे तो यूट्यूब पर इनके चैनल को सर्च कर सकते हैं और उसे सब्सक्राइब
कर सकते हैं।‌ इससे यह जो भी वीडियो अपलोड करेंगे, उसकी जानकारी आपको मिल जाएगी
जिससे आप इनके वीडियो को देख सकेंगे।

कहाँ और कैसे बने MBA चायवाला

MBA चायवाला ने एक हॉस्पिटल के बगल में अपना ठेला लगाने के लिए का सोचा जिस्के लिए उन्हें महीने के 10 हज़ार के हिसाब से पैसे चाहिए था उन्होंने अपने पिताजी से 15 हज़ार रूपये लिए और चाय का ठेला अहमदाबाद में शुरू कर दिया। ठेला शुरू होते ही लोगों का हुजूम उमड़। देखतेदेखते सैंकड़ो लोग आने लगे। यह सब देखते हुए प्रफुल ने अपने चाय के ठेले का नाम Mr.
Billore A’ bad
रख दिया। इसके बाद यह बना M.B.A.
चायवाला देखते ही देखते उन्होंने लोगों के हुजूम के साथ छोटे इवेंट्स शुरू कर दिए जैसे सोशल इवेंट्स, एन्त्रेप्रेंयूरिअल इवेंट्स आदि. उनका चाय का स्टाल धीरेधीरे लोगों की एक पिकनिक स्पॉट बन गया था। बाद में उन्होंने वैलेंटाइन्स डे के दिन सिंगल्स के फ्री चाय का आईडिया दिया जो बहुत बड़ा हिट साबित हुआ उनके करियर के लिए।

MBA
Chai Wala का टर्नओवर कितना है? 
MBA Chaiwala Net Worth


Monthly Income

40-42 Lakh

Per Day Income

1.37 Lakh

Turnover

5 Cr. Per Years

Total Net Worth

N/A

शुरू में प्रफुल
को लगा था कि चाय के स्टाल का महीने का भाड़ा
भी नहीं
निकल पाएगा। लेकिन बाद में स्टाल ऐसा चला की प्रफुल के दिन दूना और रात चौगुना हो गए। एक छोटा सा स्टाल अब सालाना लगभग करोड़ का टर्नओवर निकाल लेता है। वहीँ करीब 40 लोग उनके साथ काम करते हैं। इतना ही नहीं, प्रफुल को शादियों, पार्टियों से बड़ेबड़े आर्डर तो आते ही हैं साथ में MBA चायवाला सामाजिक कार्यों के लिए फंडरेजिंग भी करते हैं।

प्रफुल MBA चायवाला टॉप संस्थानों में देने जाते हैं लेक्चर

MBA चायवाला जब MBA की तैयारी करते वक़्त जिन संस्थानों में जाकर पढ़ाई करना प्रफुल्ल बिल्लोरे का सपना था। आज वही संस्थान प्रफुल्ल को अपने यहां बतौर मैनेजमेंट गुरू लेक्चर देने के लिए बुलाते हैं। प्रफुल्ल की लाइफ का मंत्र है किकोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता है और हर चीज से पैसा कमाया जा सकता है, बस आपको कमाने की कला होनी चाहिए

एमबीए
चायवाला
की
फ्रेंचाइजी के बारे में About MBA
 Chaiwala Franchise

जो व्यक्ति प्रफुल्ल बिल्लौर
के एमबीए चायवाला की फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं, उन्हें इसकी फ्रेंचाइजी लेने के लिए
₹3,00,000 से लेकर के ₹4,00,000 तक का इन्वेस्टमेंट करना पड़ सकता है और चाय की दुकान
खोलने के लिए उन्हें 100 स्क्वायर फीट की जगह की आवश्यकता पड़ सकती है। इसके अलावा
अन्य आवश्यक लाइसेंस भी उन्हें लेने होंगे।

किसी की परवाह किए बिना पाया मुकाम

प्रफुल को पता था कि उनके मातापिता उनके इस आईडिया को नहीं समझेंगे। वह गुस्से में थे। वे चाहते थे कि उन्हें डिग्री मिले। प्रफुल्ल ने उन्हें बताया कि वह अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो उनके मातापिता ने कहा था कि यह उनके परिवार के लिए शर्म की बात है। यहां तक कि उनके दोस्तों ने भी उनका मजाक उड़ाया। लेकिन MBA
चायवाला उर्फ़ प्रफुल्ल ने सभी को अनसुना कर आज जो मुकाम पाया है वह एक मिसाल है।

एमबीए चायवाला संपर्क नंबर MBA Chaiwala Contact Number

बता दें
कि प्रफुल्ल का इंस्टाग्राम पर अकाउंट भी है। इसलिए अगर आप उनके साथ कोई डील करना
चाहते हैं या फिर बातचीत करना चाहते हैं, तो आप उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर मैसेज
कर सकते हैं। इसके अलावा नीचे हम आपको उनका कांटेक्ट नंबर और ईमेल आईडी भी दे रहे
हैं, जिसके जरिए आप उनके साथ कांटेक्ट कर सकते हैं।

·        
फोन नंबर – 877 056 55 69

·        
ईमेल – info@mbachaiwala.com

·        
अधिकारिक वेबसाइट – mbachaiwala.com

·        
यूट्यूब चैनल – Prafull MBA CHAI WALA
– YouTube

·        
इन्स्टाग्राम अकाउंट –
prafullmbachaiwala@instagram


FAQ

Q : एमबीए चायवाला का मालिक कौन है?

Ans : प्रफुल्ल बिल्लौर

Q : एमबीए चायवाला की फ्रेंचाइजी कितने में मिलती है?

Ans : 3 से
4
लाख रुपए में

Q : एमबीए चायवाला का सालाना टर्नओवर कितना है?

Ans : 4 करोड़ रुपए से
लेकर के  करोड रुपए

Q : एमबीए चाय वाला की दुकान कहां पर है?

Ans : गुजरात के
अहमदाबाद शहर में

By Neha