Airtel ka Malik kaun hai | एयरटेल के मालिक का क्या नाम है?
Sunil Bharti Mittal
Jivani सुनील भारती
मित्तल का जीवन परिचय
सुनील भारती मित्तल का जीवन परिचय, बायोग्राफी, जाति, धर्म सुनील
भारती मित्तल को मिलने वाला पुरस्कार [Sunil Bharti Mittal Biography in Hindi] Net
worth, Award and Religion,
एयरटेल कंपनी के मालिक
सुनील भारती मित्तल है
भारती एयरटेल समूह के संस्थापक सुनील भारती मित्तल का जन्म 23 अक्टूबर
1957 को पंजाब के लुधिआना जिले में हुआ था। एक भारतीय उद्योगपति, समाज सेवी और भारत के सबसे बड़े टेलीकॉम कंपनी एयरटेल के चेयरमैन हैं। उनका नाम दुनिया के गिने–चुने टेलीकॉम कंपनी में गिना जाता है। सुनील मित्तल की कंपनी भारती एयरटेल दुनिया के सबसे बड़े टेलीफोन कंपनियों में से एक है जिसका व्यापर लगभग 19 देशों में फैला है। एयरटेल GSM
जीएसएम मोबाइल सेवा साथ –साथ इंटरनेट ब्रॉडबैंड सेवाएं भी प्रदान करती है और करीब 21 करोड़ ग्राहक एयरटेल का प्रयोग करते हैं। सुनील मित्तल ने ये सफलता अपनी कड़ी मेहनत से हासिल किया है।
सुनील भारती मित्तल का पारिवारिक विवरण और एजुकेशन
सुनील भारती मित्तल के पिता सतपाल मित्तल एक राजनेता थे और दो बार लोक सभा से और एक बार राज्य सभा से सांसद रह चुके हैं। उनकी प्रारंभिक शिक्षा मसूरी के विनबर्ग एलन स्कूल और बाद में ग्वालियर के सिंधिया स्कूल से हुई। वर्ष 1976 में उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री प्राप्त की। सुनील कहते हैं की बचपन में उन्हें पढाई–लिखे से कोई ख़ास दिलचस्पी नहीं थी और वो अपना खुद का व्यवसाय स्थापित करना चाहते थे।
एयरटेल कंपनी अपने यूजर्स को क्या- क्या सर्विस देता है?
Airtel एयरटेल अपने यूजर्स को Voice Calls, DTH, internet
इत्यादि प्रदान करती है
एयरटेल पेमेंट्स बैंक क्या है What is Airtel Payments Bank
Airtel Payments Bank एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने सीधे मोबाइल नंबर पर
पैसे भेजने की सुविधा शुरू की है। इसमें पैसे भेजने के लिए अकाउंट की जानकारी डालने
की जरूरत नहीं होती है, सिर्फ मोबाइल नंबर चाहिए होता है। इसके जरिए आप सीधे कॉन्टैक्ट
लिस्ट में जाकर किसी भी मोबाइल नंबर पर पैसे भेज सकते हैं।
एयरटेल कंपनी के मालिक का नाम क्या है Airtel company owner name
सुनील भारती एयरटेल के मालिक हैं। Sunil Mittal owner
of Airtel company
सुनील मित्तल नेट वर्थ Sunil Mittal net worth
सुनील मित्तल का नेट वर्थ 2021 के अनुसार 1,450 crores USD है।
भारती एंटरप्राइजेज का मालिक कौन है Who is the owner of Bharti
Enterprises
सुनील भारती मित्तल भारती एंटरप्राइजेज का मालिक है।
भारती एयरटेल के सीईओ कौन हैं? Who is the CEO of Bharti Airtel?
गोपाल विट्ठल भारती एयरटेल के सीईओ Gopal Vittal is CEO of Bharti
Airtel
एयरटेल के सीईओ का वेतन क्या है? What is the salary of CEO of
Airtel?
एयरटेल के सीईओ Gopal Vittal गोपाल विट्टल सालाना लगभाग 169.73 करोड़
की कमाई करते हैं।
भारत में एयरटेल के सीईओ कौन हैं? Who is the CEO of Airtel in
India?
Gopal Vittal गोपाल विट्टल भारत में एयरटेल के सीईओ CEO हैं।
एयरटेल मालिक देश Airtel owner country
भारतीय Indian है।
सुनील मित्तल का पूरा नाम क्या है? What is the full name of Sunil
Mittal?
सुनील मित्तल का पूरा नाम सुनील भारती मित्तल है।
एयरटेल का मालिक कौन है और किस देश की कंपनी है?
सुनील भारती मित्तल एयरटेल का मालिक है और यह एक भारतीय कंपनी है।
एयरटेल कंपनी की स्थापना कब हुई?
एयरटेल की स्थापना 7 July 1995 में सुनील भारती मित्तल द्वारा किया गया था
सुनील मित्तल का करियर Career of Sunil Bharti Mittal
लगभग 18 साल की उम्र में सुनील भारती मित्तल अपना कारोबार शुरू कर दिया था। उन्होंने अपने दोस्तों के साथ मिल कर एक छोटा–सा साइकिल व्यवसाय मात्र 20 हजार रुपये से शुरू किया और सबसे पहले ब्रजमोहन मुंजाल की हीरो साइकिल कंपनी के लिए साइकिल के पार्ट्स बनाने शुरू किए। इसके बाद उनको ये लगा की ये व्यवसाय ज्यादा बड़ा नहीं हो सकता और अपने भाईयों के साथ मिलकर ‘भारती ओवरसीज ट्रेडिंग कंपनी” की स्थापना की। उन्होंने अपने साइकिल और दूसरे धंधों को बेच दिया और मुंबई चले गए। वर्ष 1981 में उन्होंने पंजाब के निर्यातकों से ‘इम्पोर्ट लाइसेंस” खरीदा और फिर जापान से आयातित पोर्टेबल जेनरेटरों के बिक्री का कार्य करने लगे। इस व्यवसाय से उन्हें वस्तुओं के मार्केटिंग और सेल्स का बहुत अनुभव मिला| धीरे–धीरे यह व्यवसाय भी जम गया और सब कुछ ठीक–ठाक चलने लगा परन्तु सरकार के एक नीति परिवर्तन ने उनके इस व्यापार को रातों–रात ठप्प कर दिया। यह लाइसेंस–राज का दौर था और सरकार ने जेनरेटर के आयात पर रोक लगा दी, क्योंकि दो भारतीय कंपनियों को देश में ही जेनरेटर बनाने का लाइसेंस दे दिया गया था।
इस घटना से सुनील ने यह सबक लिया कि आगे जब भी इस तरह का अवसर आएगा, वो उसे लपकने के लिए तैयार रहेंगे और वर्ष 1992 में ये मौका आया जब सरकार पहली बार मोबाइल फोन सेवा के लिए लाइसेंस बांट रही थी। सुनील ने उस अवसर को लपक लिया और उसके आगे सब इतिहास है।
1992 से पहले सुनील ने वर्ष 1986 में भारती टेलीकॉम लिमिटेड (बी टी एल) की स्थापना की थी और जर्मनी की AG सीमेंस कंपनी के साथ पुश बटन फ़ोन के निर्माण के लिए करार किया था। धीरे–धीरे उन्होंने अपने कारोबार का विस्तार किया और 1990 के दशक तक, सुनील की कंपनी फैक्स मशीन, ताररहित फोन और अन्य दूरसंचार उपकरण बना रही थी।
वर्ष 1992 में भारत सरकार ने पहली बार मोबाइल फोन सेवाओं के लिए लाइसेंस देना शुरू किया; सुनील मित्तल ने फ्रेंच दूरसंचार समूह विवेंडी के सहयोग से दिल्ली क्षेत्र के साथ–साथ कुछ अन्य क्षेत्रों का भी सेलुलर लाइसेंस प्राप्त किया। 1995 में सुनील मित्तल ने सेल्युलर सेवाओं की पेशकश के लिए भारती सेल्युलर लिमिटेड (बीसीएल) की स्थापना की और एयरटेल ब्रांड के तहत कार्य शुरू किया। जल्द ही, एयरटेल 2 लाख मोबाइल ग्राहकों का आंकड़ा पार करने वाली पहली दूरसंचार कंपनी बन गई। इसके बाद भारती सेल्यूलर लिमिटेड ने “इंडियावन” नाम से भारत की पहली निजी राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय लंबी दूरी/STD/ISD टेलीफोन सेवा प्रारम्भ की।
वर्ष 2008-2009 में भारती टेलीकॉम ने दक्षिणी अफ्रीका स्थित एक टेलीकॉम समूह “MTN” के अधिग्रहण की कोशिश की पर कई दौर के बातचीत के बावजूद दोनों कंपनियों के मध्य कोई समझौता नहीं हो सका। कुछ सूत्रों का ऐसा मानना है की दक्षिणी अफ़्रीकी सरकार शायद यह नहीं चाहती थी इसी वजह से ये समझौता नहीं हो पाया।
जून 2010 में, मित्तल के नेतृत्व में भारती टेलीकॉम ने दक्षिण अफ्रीकी टेलीकॉम कंपनी “जैन टेलीकॉम का अधिग्रहण किया। एक अभी तक का किसी भी भारतीय दूरसंचार कंपनी द्वारा सबसे बड़ा कभी अधिग्रहण था।
वर्ष 2012 में भारती ने अमेरिकी कंपनी वॉल–मार्ट के साथ भारत भर में खुदरा स्टोर खोलने का करार किया पर यह ज्यादा लम्बा नहीं चल सका और अक्टूबर 2013 में यह डील समाप्त हो गयी।
भारती ने वर्ष 2014 में “लूप मोबाइल” को भी लगभग ७०० करोड़ में खरीदने की घोषणा की पर बाद में सौदा रद्द कर दिया। मई 2015 में भारती रिटेल श्रंखला ‘ईज़ीडे’ और फ्यूचर बाजार के ‘बिग बाजार’ के विलय की घोषणा हुई।
सुनील भारती मित्तल को मिलने वाला पुरस्कार और सम्मान का विवरण
2007 में सुनील भारती मित्तल को भारत सरकार ने पद्म भूषण से सम्मानित किया
एनडीटीवी NDTV बिजनेस लीडर पुरस्कार के तहत उन्हें ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया लीडर पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
सुनील भारती मित्तल को जीएसएमए अध्यक्ष के पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया।
2006 में फॉर्च्यून पत्रिका ने एशिया बिजनेसमैन ऑफ़ द ईयर Asia
Businessman of the Year से सम्मानित किया
वॉयस एवं डाटा ने 2006 में टेलीकॉम मैन ऑफ़ द ईयर चुना
फ्रॉस्ट और सुलिवन एशिया प्रशांत आईसीटी पुरस्कार, 2006, में ‘सीईओ ऑफ़ द ईयर।
टेलीकॉम एशिया पुरस्कार, 2005, में सर्वश्रेष्ठ एशियाई टेलीकॉम सीईओ।
भारत संस्थागत निवेशक, 2005, में “सर्वश्रेष्ठ सीईओ।
इकनोमिक टाइम्स, 2005 के “बिज़नेस लीडर ऑफ़ द ईयर
एशियाई पुरस्कार, 2010 में फिलैंथ्रॉपिस्ट ऑफ़ द ईयर।